रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए झारखंड पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा लोकल भाषा में कार्टून फिल्म और स्टार खिलाड़ियों के द्वारा जारी किए गए स्लोगन का सहारा लिया जा रहा है. इन सब के पीछे एक ही उद्देश्य है लोकतंत्र के महापर्व में हर हाल में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी.
मतदाता जागरुकता अभियान
झारखंड की स्टार हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे हो या क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ये सभी स्टार झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ-साथ लोकल भाषा में कार्टून वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. दीवारों पर स्टार खिलाड़ियों के पोस्टर लगाकर उसमें बाकायदा चुनाव की तिथि और विधानसभा क्षेत्र के नाम लिखकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय स्तर से जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पोस्टर का स्लोगन ही है कि कोई मतदाता ना छूटें. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन 1950 भी पोस्टर में दिया गया है, ताकि आम मतदाता उसका भी फायदा उठा सकें.
वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सचिन तेंदुलकर, सलीमा टेटे, फिल्म स्टार राजकुमार राव और ओलंपियन नीरज चोपड़ा के पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें सभी स्टार किसी न किसी स्लोगन को लेकर आम लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. किसी पोस्टर में यह लिखा गया है कि आओ चलो वोट करें एक उज्जवल भविष्य गढ़ें. किसी में यह लिखा गया है कि मेरा मतदान मेरा अधिकार तो किसी में यह भी लिखा गया है कि मेरा वोट मेरी ताकत मेरी पहचान.
झारखंड पुलिस चला रही अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोरदार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है . इसमें झारखंड पुलिस भी पीछे नहीं है. एक तरफ जहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपना योगदान दे इसके लिए भी जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस के द्वारा लोकल भाषा में कार्टून फिल्म तैयार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय भाषा में कार्टून फिल्म भी बनाई गई हैं. जिसके माध्यम से लोगों तक लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की जा रही है.
हम सभी यह जानते हैं कि झारखंड के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानीय भाषाएं बोली जाती हैं. ऐसे में अगर उनकी भाषा में ही उन्हें लोकतंत्र के महापर्व के बारे में बताया जाए तो यह बेहद कारगर सिद्ध होगा. यही वजह है कि झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिस के द्वारा कार्टून सीरीज बनाकर उसके जरिए वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
कार्टून फिल्म लोगों के बीच लोकप्रिय
नागपुरी भाषा में पुलिस के द्वारा बनाई गई कार्टून फिल्म काफी लोकप्रिय हो रही है. इस कार्टून फिल्म दो गांव वाले आपस में बात करते नजर आते हैं. उनमें से एक पूछता है उसे वोट देने जाना है कि नहीं, तो दूसरा उसे समझाता है कि मतदान करना उनका अधिकार है. पहले मतदान करना है और फिर जलपान करना है.
स्थानीय भाषा में ही लोगों को यह भी कार्टून के जरिए समझाया गया है कि अगर आपको कोई भी वोट देने से मना करता है, डराता है, धमकता है तो आप उसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें. इसके लिए डायल 100 और डायल 112 की मदद लें. वीडियो के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है. साथ ही पंचायत स्तर पर काम करने वाले यूथ टीम को भी वीडियो भेजा गया है, ताकि गांव वाले उसे देख सकें और वोटिंग के लिए जागरूक हो सकें.
मतदान तारीख की भी दी गई है जानकारी
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो कार्टून फिल्में बनाई गई हैं उनमें उस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान की तिथि की भी जानकारी दी गई है, ताकि लोगों के दिल और दिमाग में चुनाव की तिथि बैठ जाए और वह उस दिन वोट डालने जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: रेड कॉरिडोर पर नजर, पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ तैयार हुई रणनीति
विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड पुलिस है तैयार, घोषणा का है इंतजार - JHARKHAND POLICE