ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: अपनी जीत को लेकर मथुरा महतो आश्वस्त, कहा- फिर से मिलेगा जनता का आशीर्वाद - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

टुंडी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

MATHURA PRASAD MAHATO
मथुरा महतो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 1:49 PM IST

धनबादः टुंडी विधानसभा सीट से एक बार फिर से जेएमएम ने अपने विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत ने मथुरा महतो से खास बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा कि पार्टी ने पांचवीं बार यहां से प्रत्याशी बनाया है, जिसमे एक बार मात्र 150 और दूसरी बार 1126 वोट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि तीन बार भारी वोटों से जनता ने मुझे जीत दिलाई है.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने मिझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर बिल्कुल खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कार्य झारखंड की जनता के लिए किए हैं, उससे और भी वोट का इजाफा होने वाला है. इंडिया ब्लॉक का साझा प्रत्याशी उतारने का लाभ जनता हमे अवश्य देगी.

मथुरा महतो से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में निरंतर विकास का काम किया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में हमने काम किया है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार फिर से जनता हमें आशीर्वाद देगी.

पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा की यहां कमी थी लेकिन अब उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षण संस्थान हमारे इलाके में खुले हैं जहां युवा पढ़ लिखकर और तकनीकी ज्ञान हासिल कर रोजगार से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से भी रोजगार दिए जा रहे हैं. पहले लोग टुंडी को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नाम से जानते थे लेकिन आज कोई ऐसा घर नहीं है जहां, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचाई हों. उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

इसे भी पढे़ं:

इंडिया ब्लॉक में दरार! छतरपुर और बिश्रामपुर में JMM ने छोड़ा राजद का साथ, कांग्रेस की करेगी मदद

सीएम हेमंत सोरेन के हेलीपैड के नीचे क्या था! जानें, क्या है पूरा माजरा

सिमडेगा पहुंचने में देरी के लिए हेमंत सोरेन ने पीएम को बताया जिम्मेदार! जानें, सीएम ने क्या कहा

धनबादः टुंडी विधानसभा सीट से एक बार फिर से जेएमएम ने अपने विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत ने मथुरा महतो से खास बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा कि पार्टी ने पांचवीं बार यहां से प्रत्याशी बनाया है, जिसमे एक बार मात्र 150 और दूसरी बार 1126 वोट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि तीन बार भारी वोटों से जनता ने मुझे जीत दिलाई है.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने मिझ पर जो भरोसा जताया है मैं उस पर बिल्कुल खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कार्य झारखंड की जनता के लिए किए हैं, उससे और भी वोट का इजाफा होने वाला है. इंडिया ब्लॉक का साझा प्रत्याशी उतारने का लाभ जनता हमे अवश्य देगी.

मथुरा महतो से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में निरंतर विकास का काम किया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में हमने काम किया है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार फिर से जनता हमें आशीर्वाद देगी.

पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा की यहां कमी थी लेकिन अब उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षण संस्थान हमारे इलाके में खुले हैं जहां युवा पढ़ लिखकर और तकनीकी ज्ञान हासिल कर रोजगार से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से भी रोजगार दिए जा रहे हैं. पहले लोग टुंडी को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नाम से जानते थे लेकिन आज कोई ऐसा घर नहीं है जहां, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचाई हों. उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

इसे भी पढे़ं:

इंडिया ब्लॉक में दरार! छतरपुर और बिश्रामपुर में JMM ने छोड़ा राजद का साथ, कांग्रेस की करेगी मदद

सीएम हेमंत सोरेन के हेलीपैड के नीचे क्या था! जानें, क्या है पूरा माजरा

सिमडेगा पहुंचने में देरी के लिए हेमंत सोरेन ने पीएम को बताया जिम्मेदार! जानें, सीएम ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.