ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

रांची के एक निजी स्कूल में पुलिस ने भारी मात्रा में कैश होने की सूचना के बाद छापेमारी की है.

RAID ON PRIVATE SCHOOL IN RANCHI
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची: राजधानी रांची के एक निजी स्कूल में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिली है कि स्कूल में भारी मात्रा में नगद पैसे रखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है. जिसके बाद राज्य पुलिस की बड़ी टीम स्कूल सर्च कर रही है.

एसबीआई की टीम पहुंची

रांची पुलिस के द्वारा स्कूल में सर्च किया जा रहा है. स्कूल एक पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का बताया जा रहा है. रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी मात्रा में नगद होने की सूचना पर कई डिपार्टमेंट के साथ स्कूल में दबिश दी गई है. स्कूल में नगद होने की सूचना पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक टीम भी मौके पर नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक बरामद हो चुके हैं.

नेता के घर पर भी सर्च

वहीं, जानकारी के अनुसार जिस पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े नेता के स्कूल में सर्च किया जा रहा है, उसके घर पर भी एक टीम के द्वारा दबिश दी गई है. रांची पुलिस के कई डीएसपी और थानेदार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी एक साथ मिलकर इस कार्रवाई कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किया जाना था. हालांकि अभी तक पुलिस इस छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

रांची: राजधानी रांची के एक निजी स्कूल में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिली है कि स्कूल में भारी मात्रा में नगद पैसे रखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है. जिसके बाद राज्य पुलिस की बड़ी टीम स्कूल सर्च कर रही है.

एसबीआई की टीम पहुंची

रांची पुलिस के द्वारा स्कूल में सर्च किया जा रहा है. स्कूल एक पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का बताया जा रहा है. रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी मात्रा में नगद होने की सूचना पर कई डिपार्टमेंट के साथ स्कूल में दबिश दी गई है. स्कूल में नगद होने की सूचना पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक टीम भी मौके पर नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक बरामद हो चुके हैं.

नेता के घर पर भी सर्च

वहीं, जानकारी के अनुसार जिस पॉलीटिकल पार्टी से जुड़े नेता के स्कूल में सर्च किया जा रहा है, उसके घर पर भी एक टीम के द्वारा दबिश दी गई है. रांची पुलिस के कई डीएसपी और थानेदार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी एक साथ मिलकर इस कार्रवाई कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किया जाना था. हालांकि अभी तक पुलिस इस छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.