ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 38 सीटों पर मतदान होना है. यहां क्या समीकरण है चंद्रकांत सिंह की इस रिपोर्ट में जानिए.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में कोयलांचल के 16 सीट और कोल्हान के 18 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर क्या है सियासी समीकरम और किन नेताओं की किस्मत दांव पर है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इन 38 सीटों पर चुनाव प्रचार भी अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. सभी पार्टियां आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने से पहले पूरी ताकत से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की ये 38 सीटें सत्ता की चाबी हैं ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कोर कसर छोड़ा नहीं चाहती है.


20 नवंबर को जिन 38 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें 28 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि 10 सीटें ऐसी हैं जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है उनमें हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, सीता सोरेन, सुदेश महतो जैसे बड़े नेताओं के नाम हैं.

बरहेट में हेमंत को टक्कर दे रहे गमालियेल हेंब्रम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सबकी नजरें सीएम हेमंत सोरेन की सीट बरहेट पर भी है. यहां पर सीएम को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता गमालियन हेंब्रम को मैदान में उतारा है. हालांकि बरहेट सीट हेमंत सोरेन के लिए सेफ मानी जा रही है. क्योंकि करीब चार दशकों से ये झामुमो का गढ़ रहा है. हालांकि अगर कोई उलटफेर होता है तो इसे हेमंत की बड़ी हार के तौर पर देखा जाएगा.

किस सीट पर किससे मुकाबला

विधानसभा सीटइंडियाएनडीए
राजमहलएमटी.राजा JMMअनंत ओझा BJP
बोरियोधनजंय सोरेन JMMलोबिन हेम्ब्रम BJP
बरहेटहेमंत सोरेन JMMगमालियेल हेम्ब्रम BJP
लिट्टीपाड़ाहेमलाल मुर्मू JMMबाबूधन मुर्मू BJP
पाकुड़निशात आलम Cong.अजहर इस्लाम BJP
महेशपुरस्टीफन मरांडी JMMनवनीत हेम्ब्रम BJP
शिकारीपाड़ाआलोक सोरेन JMMपारितोष सोरेन BJP
नालारबिनंद्रनाथ महतो JMMमाधव चंद्र महतो BJP
जामताड़ाइरफान अंसारी Cong.सीता सोरेन BJP
दुमकाबसंत सोरेन JMMसुनील सोरेन BJP
जामालुईस मरांडी JMMसुरेश मुर्मू BJP
जरमुंडीबादल पत्रलेख Cong.देवेंद्र कुंवर BJP



गांडेय में कल्पना का मुकाबला मुनिया देवी से
गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन का मुकाबला मुनिया देवी से है. कल्पना सोरेन ने यहां इसी साल हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद से ही कल्पना यहां एक्टिव हैं और लोगों के बीच जा रही हैं. ऐसे में उन्हें चुनौती देना मुश्किल है. हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी की उम्मीदवार मुनिया देवी हैं. मुनिया देवी गिरिडीह जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनकी इलाके में अच्छी पकड़ है. अगर वे कल्पना सोरेन को मात देती हैं तो ये उन्हें पूरे झारखंड में एक अलग पहचान मिलेगी.

दुमका में बसंत सोरेन की टक्कर सुनील सोरेन से

दुमका में बसंत सोरेन को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. यहां से उनके सामने हैं पूर्व सांसद सुनील सोरेन. दुमका को यूं तो झामुमो का गढ़ माना जाता है. यहां 1980 से साल 2000 तक झामुमो के स्टीफन मरांडी जीतते रहे. इसके बाद 2019 में यहां से हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हुए उपचुनाव में यहां से बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की. हालांकि 2014 में यहां से बीजेपी की टिकट पर लुईस मरांडी जीत चुकी हैं. इसके अलावा सुनील सोरेन दुमका के सांसद भी रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर बसंत को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

किस सीट पर किससे मुकाबला

मधुपुरहफीजुल हसन JMMगंगा नारायण सिंह BJP
सारठचुन्ना सिंह JMMरणधीर कुमार सिंह BJP
देवघरसुरेश पासवान RJDनारायण दास BJP
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादव Cong.देवेंद्रनाथ सिंह BJP
गोड्डासंजय प्रसाद यादव RJDअमित कुमार मंडल BJP
महगामादीपिका पांडे सिंह Cong.अशोक कुमार भगत BJP
रामगढ़ममता देवी Cong.सुनीता देवी AJSU
मांडूजेपी पटेल Cong.निर्मल, तिवारी महतो AJSU
धनवारनिजामुद्दीन अंसारी JMMबाबूलाल मरांडी BJPराजकुमार यादव CMI- ML



जामताड़ा में सीता सोरेन का मुकाबला इरफान अंसारी से
जामताड़ा सीट को इस चुनाव में काफी कॉट माना जा रहा है. यहां बीजेपी उम्मीदवार और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से है. इरफान 2014 और 2019 में यहां से जीते हैं. इसके अलावा उनके पिता फुरकान अंसारी का भी इस क्षेत्र में दबदबा है. वहीं, जामताड़ा में अल्पसंख्यकों वोटरों की संख्या अच्छी खासी है जो कांग्रेस के वोटर माने जाते हैं. ऐसे में यहां सीता सोरेन को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.
धनवार में बाबूलाल की प्रतिष्ठा दांव पर

धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल को चुनौती

धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर बाबूलाल मरांडी हैं तो वहीं झामुमो के अलावा माले ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. 2019 के चुनाव में बाबूलाल ने यहां से जेवीएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार वे बीजेपी में हैं. निर्दलीय के रूप में यहां से निरंजन राय ने पर्चा दाखिल किया था, जिसकी वजह से बाबूलाल मरांडी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब क्योंकि निरंजन बीजेपी में शामिल हो गए हैं ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी. हालांकि यहां से झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी और माले के राजकुमार यादव मैदान में हैं. ऐसे में देखना होगा कि जनता किसे चुनती है.

पाकुड़ में निशात आलम बनाम अजहर इस्लाम

पाकुड़ विधानसभा सीट पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के आलमगीर आलम ने जीत दर्ज की थी. इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वे पिछले 6 महीनों से जेल में हैं. लेकिन यहां से कांग्रेस ने आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को उम्मीदवार बनाया है. इनसे मुकाबला कर रहे हैं आजसू के अजहर इस्लाम. इसके अलावा यहां से सपा की टिकट पर अकील अख्तर भी चुनाव मैदान में हैं.

किस सीट पर किससे मुकाबला

बगोदरविनोद कुमार सिंह CPI- MLनागेंद्र महतो BJP
जमुआकेदार हाजरा JMMमंजू देवी BJP
गांडेयकल्पना सोरेन JMMमुनिया देवी BJP
गिरिडीहसुदिव्य कुमार सोनू JMMनिर्भय कुमार BJP
डुमरीबेबी देवी JMMयशोदा देवी AJSUजयराम महतो JLKM
गोमियायोगेंद्र प्रसाद JMMलंबोदर महतो AJSUअमरेश महतो JLKM
बेरमोकुमार जयमंगल सिंह Cong.रवींद्र पांडेय BJPजयराम महतो JLKM
बोकारोश्वेता सिंह Cong.बिरंची नारायण BJP
चंदनकियारीउमाकांत रजक JMMअमर कुमार बाउरी BJP



राजमहल में झामुमो और बीजेपी के बीच टक्कर

राजमहल विधानसभा सीट पर बीजेपी से अनंत ओझा हैं जबकि झामुमो ने एमटी राजा का यहां से उम्मीदवार बनाया है. यहां से अनंत लगातार 2014 और 2019 में जीत दर्ज की है. इस बार वे हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में हैं. हालांकि झामुमो से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

बोरियो में बीजेपी के लोबिन को झामुमो के धनंजय से मिल रही टक्कर

बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो के बागी और बीजेपी उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला झामुमो के धनंजय सोरेन से है. लोबिन इस सीट से पांच बार के विधायक रह चुके हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्होंने बोरियो क्षेत्र से सिर्फ 14 हजार वोट ही मिले थे. वहीं यहां से जेएलकेएम प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा भी हैं जो चुनाव को रोचक बना रहे हैं.

लिट्टीपाड़ा में झामुमो के हेमलाल मुर्मू बनाम बीजेपी के बाबूधन मुर्मू

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो ने इस बार हेमलाल मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी की तरफ से यहां बाबूधन मुर्मू हैं. 2019 के चुनाव में यहां से दिनेश मरांडी ने झामुमो की टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में उनके परिवार का अच्छा खासा दबदबा है. उनके पिता साइमन मरांडी और सुशीला देवी भी यहां से विधायक रह चुके हैं. अब दिनेश बीजेपी में हैं ऐसे में देखना होगा कि वे बीजेपी को वोट दिलवा पाते हैं या नहीं.

महेशपुर में स्टीफन मरांडी और नवीन हेंब्रम के बीच मुकाबला
महेशपुर विधानसभा सीट पर झामुमो की टिकट पर स्टीफन मरांडी हैं तो वहीं बीजेपी की टिकट पर नवीन हेंब्रम मैदान में हैं. महेशपुर को झामुमो के गढ़ के रूप में माना जाता है. ऐसे में अलग नवीन यहां जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें एक अलग पहचान मिलेगी.

शिकारीपाड़ा में झामुमो और बीजेपी के बीच टक्कर
शिकारीपाड़ा सीट रक झामुमो की टिकट पर सांसद नलिन सोरेन के बेटे आलोक सोरेन मैदान में हैं. वहीं उनके सामने बीजेपी की टिकट पर पारितोष मैदान में हैं. खास बात ये है कि शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन सात पर चुनाव जीत चुके हैं और इस बार लोकसभा में भी उन्होंने जीत दर्ज की.

किस सीट पर किससे मुकाबला

सिंदरीचंद्रदेव महतो CPI-MLतारा देवी BJP
निरसाअरुप चटर्जी CPI-MLअपर्णा सेनगुप्ता BJP
धनबादअजय दुबे Cong.राज सिन्हा BJP
झरियापूर्णिमा नीरज सिंह Cong.रागिनी सिंह BJP
टुंडीमथुरा प्रसाद महतो JMMविकास महतो BJP
बाघमाराजलेश्वर महतो Cong.शत्रुघ्न महतो BJP
सिल्लीअमित महतो JMMसुदेश महतो AJSUदेवंद्रनाथ महतो JLKM
खिजरीराजेश कच्छेप Cong.राम कुमार पाहन BJP

नाला विधानसभा सीट पर स्पीकर रबिंद्रनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
नाला विधानसभा सीट पर झामुमो की टिकट पर स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी के माधव चंद्र उन्हें यहां से चुनौती दे रहे हैं. रबिंद्रनाथ यहां से 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की थी. ऐसे में वे हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनाव मैदान में हैं.

जामा में लुईस मरांडी और सुरेश मुर्मू के बीच मुकाबला
जामा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है. यहां से झामुमो की टिकट पर पिछले तीन चुनावों में लगातार सीता सोरेन जीत रहीं थीं, लेकिन अब वे बीजेपी में हैं. वहीं बीजेपी से झामुमो में शामिल हुई लुईस मरांडी अब यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सुरेश मुर्मू से है. पिछली बार सुरेश ने सीता सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी.

जरमुंडी में बादल पत्रलेख का मुकाबला देवेंद्र कुंवर से
जरमुंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर बादल पत्रलेख चुनावी मैदान में हैं. वे झारखंड सरकार में मंत्री रहे और 2014 और 2019 में उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र कुंवर से है. देवेंद्र भी यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा ये कहना मुश्किल है.

मधुपुर में हफीजुल हसन का मुकाबला गंगा नारायण से
मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो की टिकट पर हफीजुल हसन मैदान में हैं वे झारखंड सरकार में मंत्री भी है. वहीं बीजेपी की टिकट से उनके सामने गंगा नारायण सिंह हैं. 2022 के उपचुनाव में भी इन दोनों प्रत्याशियों का मुकाबला हुआ था, जिसमें हफीजुल कड़े मुकाबले में जीते थे. यहां से हफिजुल के पिता हाजी हुसैन अंसारी की अच्छी पकड़ रही है.

सारठ में बीजेपी के रणधीर सिंह का मुकाबला चुन्ना सिंह से
सारठ विधानसभा सीट पर झामुमो ने उदय शंकर उर्फ चुन्ना सिंह को उम्मीदवार बनाया है. चुन्ना यहां से अलग-अलग पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि 2014 और 2019 में यहां से रणधीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
देवघर में राजद के सुरेश पासवान और बीजेपी के नारायण दास के बीच टक्कर
देवघर विधानसभा सीट पर राजद ने सुरेश पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के नारायण दास से है. नारायण दास यहां से लगातार दो बार 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. वहीं सुरेश पासवान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और पिछले चुनाव में बेहद कम मतों के अंतर से हार गए थे.

पोड़ैयाहाट में प्रदीप यादव और देवेंद्र सिंह की टक्कर
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप यादव का मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह से हैं. प्रदीप यादव यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछले दो चुनाव उन्होंने जेवीएम की टिकट पर जीतें. ये पहली बार है जब वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

गोड्डा में अमित मंडल का मुकाबला संजय यादव से
गोड्डा विधानसभा सीट पर बीजेपी की टिकट पर अमित मंडल चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला राजद के संजय यादव से है. अमित मंडल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं और इस बार हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं. वहीं संजय यादव भी यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं.

महगामा में कांग्रेस की दीपिका और बीजेपी के अशोक भगत के बीच टक्कर
महगामा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर एक बार फिर दीपिका पांडे मैदान में हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के अशोक भगत से है. 2019 के विधानसभा चुनाव में दीपिका ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इससे पहले दो बार अशोक भगत यहां से विधायक रहे हैं. ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है.

रामगढ़ में आजसू बनाम कांग्रेस
रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू की सुनीता देवी और कांग्रेस की ममता देवी चुनाव मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में यहां से कांग्रेस की टिकट पर ममता देवी ने जीत हासिल की थी. लेकिन एक मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई. उसके बाद हुए उपचुनाव में यहां से आजसू पार्टी की टिकट पर चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने जीत दर्ज की. एक बार फिर सुनीता देवी और ममता देवी के बीच यहां कड़ा मुकाबला है.

मांडू में जेपी पटेल और तिवारी महतो के बीच टक्कर
मांडू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जेपी पटेल और आजसू के तिवारी महतो मैदान में है. 2019 में यहां से जेपी पटेल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन वे लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के उम्मीदवार बने जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर वे मांडू में कांग्रेस उम्मीदवार हैं. उन्हें आजसू के तिवारी महतो और जेएलकेएम के प्रत्याशी परमेश्वर कुमार से चुनौती मिल रही है.

बगोदर में विनोद सिंह और नागेंद्र महतो के बीच टक्कर
बगोदर विधानसभा सीट पर भाकपा माले के विनोद कुमार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. यहां उन्होंने 2005, 2009 और 2019 में जीत हासिल की है. 2014 में इन्हें नागेंद्र महतो ने हराया था. एक बार फिर इनका मुकाबला नागेंद्र महतो से है.

जमुआ में बीजेपी का मुकाबला झामुमो से
जमुआ में बीजेपी की टिकट पर मंजू देवी चुनाव मैदान में हैं, जबकि झामुमो की टिकट पर केदार हाजरा मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में मामला उल्टा था. केदार हाजरा बीजेपी में थे और मंजू देवी कांग्रेस में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था और केदार हाजरा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर से दोनों आमने सामने हैं, हालांकि दोनों ने पार्टी बदल ली है.

गिरिडीह में सुदिव्य कुमार और निर्भय शाहबादी के बीच मुकाबला
गिरिडीह में एक बार फिर से झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू और बीजेपी के निर्भय शाहाबादी के बीच मुकाबला है. 2019 में सुदिव्य ने निर्भय को मात दी थी. निर्भय शाहबादी भी यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

डुमरी में बेबी देवी का मुकाबला यशोदा देवी से जयराम भी मैदान में
डुमरी विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. यहां एक तरफ झामुमो से मंत्री बेबी देवी मैदान में हैं, वे यहां से चार बार के विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. तो वहीं, आजसू पार्टी से यशोदा देवी उन्हें टक्कर दे रही हैं. इन दोनों के बीच जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो ने भी इस चुनाव को रोचक बना दिया है.

गोमिया में भी मुकाबला त्रिकोणीय
गोमिया विधानसभा सीट पर आजसू के लंबोदर महतो को झामुमो के योगेंद्र महतो टक्कर दे रहे हैं. वहीं जेएलकेएम की पूजा कुमारी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बेरमो में भी मुकाबला त्रिकोणीय
बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह का मुकाबला रवींद्र पांडेय से है. वहीं जेएलकेएम के प्रत्याशी और अध्यक्ष जयराम महतो भी यहां से ताल ठोक रहे हैं यहां उन्हें लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिली थी. ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

बोकारो में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर
बोकारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस की श्वेता सिंह और बीजेपी के बिरंची नारायण के बीच टक्कर है. 2014 और 2019 में यहां से बिरंची नारायण ने जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के चुनाव में श्वेता ने बिरंची नारायण को कड़ी टक्कर दी थी. उनके ससुर समरेश सिंह इस सीट पर कई बार विधायक रह चुके हैं.

चंदनकियारी में अमर बाउरी का मुकाबला झामुमो के उमाकांत रजक से

चंदनकियारी विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का मुकाबला उमाकांत रजक से हैं. अमर कुमार बाउरी यहां से 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं. दोनों बार यहां से आजसू के उम्मीदवार रहे उमाकांत रजक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. इस बार उमांकात झामुमो की टिकट पर उनके सामने हैं. ऐसे में मुकाबला काफी रोचक है.

सिंदरी में बीजेपी का मुकाबला माले से

सिंदरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है. इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी पत्नी तारा देवी जिला परिषद की सदस्य रही हैं. वहीं इनका मुकाबला भाकपा माले के चंद्रदेव महतो से है.

निरसा में बीजेपी का मुकाबला माले से

निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी की टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता चुनाव मैदान में हैं. यहां इनका मुकाबला भाकपा माले के उम्मीदवार अरूप चटर्जी से है. अरूप यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं. जबकि 2019 में अपर्णा ने यहां जीत दर्ज की थी.

धनबाद में राज सिन्हा का मुकाबला अजय दुबे से

धनबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा का मुकाबला कांग्रेस के अजय दुबे से है. राज सिन्हा यहां से 2014 और 2019 में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं अजय दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे और दूसरे नंबर पर रहे थे.

झरिया में देवरानी-जेठानी के बीच मुकाबला

झरिया विधानसभा सीट पर एक बार फिर से देवरानी का मुकाबला अपनी जेठानी से है. यहां कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिमा नीरज सिंह उम्मीदवार हैं. तो वहीं बीजेपी की टिकट पर रागिनी सिंह मैदान में हैं. पिछली बार भी दोनों आमने सामने थी लेकिन जीत पूर्णिमा के हाथ लगी थी.

टुंडी में त्रिकोणीय मुकाबला

टुंडी विधानसभा सीट के लिए झामुमो से मथुरा महतो मैदान में हैं. वहीं बीजेपी की टिकट पर विकास महतो ताल ठोक रहे हैं. इनके अलावा जेएलकेएम की टिकट परमोतीलाल महतोने ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बाघमारा में जलेश्वर महतो को टक्कर देंगे ढुल्लू के भाई

बाघमारा विधानसभा सीट से 2014 और 2019 में लगातार ढुल्लू महतो ने जीत दर्ज किया. लेकिन अब वे सांसद बन गए हैं. इस सीट से उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. 2019 में जलेश्वर महतो बेहद कम वोटों के अंतर से ढुल्लू महतो से हारे थे.

सिल्ली में सुदेश महतो बनाम अमित महतो
सिल्ली विधानसभा सीट पर सबकी नजर रहने वाली है. यहां से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला अमित महतो से है. अमित महतो एक बार सुदेश महतो को हरा भी चुके हैं. वहीं इस मुकाबले को और रोचक बना रहे हैं जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महगामा में जीत हार में अल्पसंख्यक वोटरों का खास रोल, जानिए इस बार क्या है अनुमान

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में कोयलांचल के 16 सीट और कोल्हान के 18 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर क्या है सियासी समीकरम और किन नेताओं की किस्मत दांव पर है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इन 38 सीटों पर चुनाव प्रचार भी अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. सभी पार्टियां आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने से पहले पूरी ताकत से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की ये 38 सीटें सत्ता की चाबी हैं ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कोर कसर छोड़ा नहीं चाहती है.


20 नवंबर को जिन 38 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें 28 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि 10 सीटें ऐसी हैं जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है उनमें हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, सीता सोरेन, सुदेश महतो जैसे बड़े नेताओं के नाम हैं.

बरहेट में हेमंत को टक्कर दे रहे गमालियेल हेंब्रम
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सबकी नजरें सीएम हेमंत सोरेन की सीट बरहेट पर भी है. यहां पर सीएम को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता गमालियन हेंब्रम को मैदान में उतारा है. हालांकि बरहेट सीट हेमंत सोरेन के लिए सेफ मानी जा रही है. क्योंकि करीब चार दशकों से ये झामुमो का गढ़ रहा है. हालांकि अगर कोई उलटफेर होता है तो इसे हेमंत की बड़ी हार के तौर पर देखा जाएगा.

किस सीट पर किससे मुकाबला

विधानसभा सीटइंडियाएनडीए
राजमहलएमटी.राजा JMMअनंत ओझा BJP
बोरियोधनजंय सोरेन JMMलोबिन हेम्ब्रम BJP
बरहेटहेमंत सोरेन JMMगमालियेल हेम्ब्रम BJP
लिट्टीपाड़ाहेमलाल मुर्मू JMMबाबूधन मुर्मू BJP
पाकुड़निशात आलम Cong.अजहर इस्लाम BJP
महेशपुरस्टीफन मरांडी JMMनवनीत हेम्ब्रम BJP
शिकारीपाड़ाआलोक सोरेन JMMपारितोष सोरेन BJP
नालारबिनंद्रनाथ महतो JMMमाधव चंद्र महतो BJP
जामताड़ाइरफान अंसारी Cong.सीता सोरेन BJP
दुमकाबसंत सोरेन JMMसुनील सोरेन BJP
जामालुईस मरांडी JMMसुरेश मुर्मू BJP
जरमुंडीबादल पत्रलेख Cong.देवेंद्र कुंवर BJP



गांडेय में कल्पना का मुकाबला मुनिया देवी से
गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन का मुकाबला मुनिया देवी से है. कल्पना सोरेन ने यहां इसी साल हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद से ही कल्पना यहां एक्टिव हैं और लोगों के बीच जा रही हैं. ऐसे में उन्हें चुनौती देना मुश्किल है. हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी की उम्मीदवार मुनिया देवी हैं. मुनिया देवी गिरिडीह जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनकी इलाके में अच्छी पकड़ है. अगर वे कल्पना सोरेन को मात देती हैं तो ये उन्हें पूरे झारखंड में एक अलग पहचान मिलेगी.

दुमका में बसंत सोरेन की टक्कर सुनील सोरेन से

दुमका में बसंत सोरेन को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. यहां से उनके सामने हैं पूर्व सांसद सुनील सोरेन. दुमका को यूं तो झामुमो का गढ़ माना जाता है. यहां 1980 से साल 2000 तक झामुमो के स्टीफन मरांडी जीतते रहे. इसके बाद 2019 में यहां से हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हुए उपचुनाव में यहां से बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की. हालांकि 2014 में यहां से बीजेपी की टिकट पर लुईस मरांडी जीत चुकी हैं. इसके अलावा सुनील सोरेन दुमका के सांसद भी रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर बसंत को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

किस सीट पर किससे मुकाबला

मधुपुरहफीजुल हसन JMMगंगा नारायण सिंह BJP
सारठचुन्ना सिंह JMMरणधीर कुमार सिंह BJP
देवघरसुरेश पासवान RJDनारायण दास BJP
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादव Cong.देवेंद्रनाथ सिंह BJP
गोड्डासंजय प्रसाद यादव RJDअमित कुमार मंडल BJP
महगामादीपिका पांडे सिंह Cong.अशोक कुमार भगत BJP
रामगढ़ममता देवी Cong.सुनीता देवी AJSU
मांडूजेपी पटेल Cong.निर्मल, तिवारी महतो AJSU
धनवारनिजामुद्दीन अंसारी JMMबाबूलाल मरांडी BJPराजकुमार यादव CMI- ML



जामताड़ा में सीता सोरेन का मुकाबला इरफान अंसारी से
जामताड़ा सीट को इस चुनाव में काफी कॉट माना जा रहा है. यहां बीजेपी उम्मीदवार और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से है. इरफान 2014 और 2019 में यहां से जीते हैं. इसके अलावा उनके पिता फुरकान अंसारी का भी इस क्षेत्र में दबदबा है. वहीं, जामताड़ा में अल्पसंख्यकों वोटरों की संख्या अच्छी खासी है जो कांग्रेस के वोटर माने जाते हैं. ऐसे में यहां सीता सोरेन को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.
धनवार में बाबूलाल की प्रतिष्ठा दांव पर

धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल को चुनौती

धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर बाबूलाल मरांडी हैं तो वहीं झामुमो के अलावा माले ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. 2019 के चुनाव में बाबूलाल ने यहां से जेवीएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार वे बीजेपी में हैं. निर्दलीय के रूप में यहां से निरंजन राय ने पर्चा दाखिल किया था, जिसकी वजह से बाबूलाल मरांडी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब क्योंकि निरंजन बीजेपी में शामिल हो गए हैं ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी. हालांकि यहां से झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी और माले के राजकुमार यादव मैदान में हैं. ऐसे में देखना होगा कि जनता किसे चुनती है.

पाकुड़ में निशात आलम बनाम अजहर इस्लाम

पाकुड़ विधानसभा सीट पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के आलमगीर आलम ने जीत दर्ज की थी. इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वे पिछले 6 महीनों से जेल में हैं. लेकिन यहां से कांग्रेस ने आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को उम्मीदवार बनाया है. इनसे मुकाबला कर रहे हैं आजसू के अजहर इस्लाम. इसके अलावा यहां से सपा की टिकट पर अकील अख्तर भी चुनाव मैदान में हैं.

किस सीट पर किससे मुकाबला

बगोदरविनोद कुमार सिंह CPI- MLनागेंद्र महतो BJP
जमुआकेदार हाजरा JMMमंजू देवी BJP
गांडेयकल्पना सोरेन JMMमुनिया देवी BJP
गिरिडीहसुदिव्य कुमार सोनू JMMनिर्भय कुमार BJP
डुमरीबेबी देवी JMMयशोदा देवी AJSUजयराम महतो JLKM
गोमियायोगेंद्र प्रसाद JMMलंबोदर महतो AJSUअमरेश महतो JLKM
बेरमोकुमार जयमंगल सिंह Cong.रवींद्र पांडेय BJPजयराम महतो JLKM
बोकारोश्वेता सिंह Cong.बिरंची नारायण BJP
चंदनकियारीउमाकांत रजक JMMअमर कुमार बाउरी BJP



राजमहल में झामुमो और बीजेपी के बीच टक्कर

राजमहल विधानसभा सीट पर बीजेपी से अनंत ओझा हैं जबकि झामुमो ने एमटी राजा का यहां से उम्मीदवार बनाया है. यहां से अनंत लगातार 2014 और 2019 में जीत दर्ज की है. इस बार वे हैट्रिक लगाने की उम्मीद से मैदान में हैं. हालांकि झामुमो से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

बोरियो में बीजेपी के लोबिन को झामुमो के धनंजय से मिल रही टक्कर

बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो के बागी और बीजेपी उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला झामुमो के धनंजय सोरेन से है. लोबिन इस सीट से पांच बार के विधायक रह चुके हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्होंने बोरियो क्षेत्र से सिर्फ 14 हजार वोट ही मिले थे. वहीं यहां से जेएलकेएम प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा भी हैं जो चुनाव को रोचक बना रहे हैं.

लिट्टीपाड़ा में झामुमो के हेमलाल मुर्मू बनाम बीजेपी के बाबूधन मुर्मू

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो ने इस बार हेमलाल मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी की तरफ से यहां बाबूधन मुर्मू हैं. 2019 के चुनाव में यहां से दिनेश मरांडी ने झामुमो की टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में उनके परिवार का अच्छा खासा दबदबा है. उनके पिता साइमन मरांडी और सुशीला देवी भी यहां से विधायक रह चुके हैं. अब दिनेश बीजेपी में हैं ऐसे में देखना होगा कि वे बीजेपी को वोट दिलवा पाते हैं या नहीं.

महेशपुर में स्टीफन मरांडी और नवीन हेंब्रम के बीच मुकाबला
महेशपुर विधानसभा सीट पर झामुमो की टिकट पर स्टीफन मरांडी हैं तो वहीं बीजेपी की टिकट पर नवीन हेंब्रम मैदान में हैं. महेशपुर को झामुमो के गढ़ के रूप में माना जाता है. ऐसे में अलग नवीन यहां जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें एक अलग पहचान मिलेगी.

शिकारीपाड़ा में झामुमो और बीजेपी के बीच टक्कर
शिकारीपाड़ा सीट रक झामुमो की टिकट पर सांसद नलिन सोरेन के बेटे आलोक सोरेन मैदान में हैं. वहीं उनके सामने बीजेपी की टिकट पर पारितोष मैदान में हैं. खास बात ये है कि शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन सात पर चुनाव जीत चुके हैं और इस बार लोकसभा में भी उन्होंने जीत दर्ज की.

किस सीट पर किससे मुकाबला

सिंदरीचंद्रदेव महतो CPI-MLतारा देवी BJP
निरसाअरुप चटर्जी CPI-MLअपर्णा सेनगुप्ता BJP
धनबादअजय दुबे Cong.राज सिन्हा BJP
झरियापूर्णिमा नीरज सिंह Cong.रागिनी सिंह BJP
टुंडीमथुरा प्रसाद महतो JMMविकास महतो BJP
बाघमाराजलेश्वर महतो Cong.शत्रुघ्न महतो BJP
सिल्लीअमित महतो JMMसुदेश महतो AJSUदेवंद्रनाथ महतो JLKM
खिजरीराजेश कच्छेप Cong.राम कुमार पाहन BJP

नाला विधानसभा सीट पर स्पीकर रबिंद्रनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
नाला विधानसभा सीट पर झामुमो की टिकट पर स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी के माधव चंद्र उन्हें यहां से चुनौती दे रहे हैं. रबिंद्रनाथ यहां से 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की थी. ऐसे में वे हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनाव मैदान में हैं.

जामा में लुईस मरांडी और सुरेश मुर्मू के बीच मुकाबला
जामा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है. यहां से झामुमो की टिकट पर पिछले तीन चुनावों में लगातार सीता सोरेन जीत रहीं थीं, लेकिन अब वे बीजेपी में हैं. वहीं बीजेपी से झामुमो में शामिल हुई लुईस मरांडी अब यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सुरेश मुर्मू से है. पिछली बार सुरेश ने सीता सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी.

जरमुंडी में बादल पत्रलेख का मुकाबला देवेंद्र कुंवर से
जरमुंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर बादल पत्रलेख चुनावी मैदान में हैं. वे झारखंड सरकार में मंत्री रहे और 2014 और 2019 में उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र कुंवर से है. देवेंद्र भी यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा ये कहना मुश्किल है.

मधुपुर में हफीजुल हसन का मुकाबला गंगा नारायण से
मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो की टिकट पर हफीजुल हसन मैदान में हैं वे झारखंड सरकार में मंत्री भी है. वहीं बीजेपी की टिकट से उनके सामने गंगा नारायण सिंह हैं. 2022 के उपचुनाव में भी इन दोनों प्रत्याशियों का मुकाबला हुआ था, जिसमें हफीजुल कड़े मुकाबले में जीते थे. यहां से हफिजुल के पिता हाजी हुसैन अंसारी की अच्छी पकड़ रही है.

सारठ में बीजेपी के रणधीर सिंह का मुकाबला चुन्ना सिंह से
सारठ विधानसभा सीट पर झामुमो ने उदय शंकर उर्फ चुन्ना सिंह को उम्मीदवार बनाया है. चुन्ना यहां से अलग-अलग पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि 2014 और 2019 में यहां से रणधीर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
देवघर में राजद के सुरेश पासवान और बीजेपी के नारायण दास के बीच टक्कर
देवघर विधानसभा सीट पर राजद ने सुरेश पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के नारायण दास से है. नारायण दास यहां से लगातार दो बार 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. वहीं सुरेश पासवान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और पिछले चुनाव में बेहद कम मतों के अंतर से हार गए थे.

पोड़ैयाहाट में प्रदीप यादव और देवेंद्र सिंह की टक्कर
पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप यादव का मुकाबला बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह से हैं. प्रदीप यादव यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछले दो चुनाव उन्होंने जेवीएम की टिकट पर जीतें. ये पहली बार है जब वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

गोड्डा में अमित मंडल का मुकाबला संजय यादव से
गोड्डा विधानसभा सीट पर बीजेपी की टिकट पर अमित मंडल चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला राजद के संजय यादव से है. अमित मंडल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं और इस बार हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं. वहीं संजय यादव भी यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं.

महगामा में कांग्रेस की दीपिका और बीजेपी के अशोक भगत के बीच टक्कर
महगामा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर एक बार फिर दीपिका पांडे मैदान में हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के अशोक भगत से है. 2019 के विधानसभा चुनाव में दीपिका ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इससे पहले दो बार अशोक भगत यहां से विधायक रहे हैं. ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प है.

रामगढ़ में आजसू बनाम कांग्रेस
रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू की सुनीता देवी और कांग्रेस की ममता देवी चुनाव मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में यहां से कांग्रेस की टिकट पर ममता देवी ने जीत हासिल की थी. लेकिन एक मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई. उसके बाद हुए उपचुनाव में यहां से आजसू पार्टी की टिकट पर चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने जीत दर्ज की. एक बार फिर सुनीता देवी और ममता देवी के बीच यहां कड़ा मुकाबला है.

मांडू में जेपी पटेल और तिवारी महतो के बीच टक्कर
मांडू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जेपी पटेल और आजसू के तिवारी महतो मैदान में है. 2019 में यहां से जेपी पटेल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन वे लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के उम्मीदवार बने जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर वे मांडू में कांग्रेस उम्मीदवार हैं. उन्हें आजसू के तिवारी महतो और जेएलकेएम के प्रत्याशी परमेश्वर कुमार से चुनौती मिल रही है.

बगोदर में विनोद सिंह और नागेंद्र महतो के बीच टक्कर
बगोदर विधानसभा सीट पर भाकपा माले के विनोद कुमार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. यहां उन्होंने 2005, 2009 और 2019 में जीत हासिल की है. 2014 में इन्हें नागेंद्र महतो ने हराया था. एक बार फिर इनका मुकाबला नागेंद्र महतो से है.

जमुआ में बीजेपी का मुकाबला झामुमो से
जमुआ में बीजेपी की टिकट पर मंजू देवी चुनाव मैदान में हैं, जबकि झामुमो की टिकट पर केदार हाजरा मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में मामला उल्टा था. केदार हाजरा बीजेपी में थे और मंजू देवी कांग्रेस में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था और केदार हाजरा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर से दोनों आमने सामने हैं, हालांकि दोनों ने पार्टी बदल ली है.

गिरिडीह में सुदिव्य कुमार और निर्भय शाहबादी के बीच मुकाबला
गिरिडीह में एक बार फिर से झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू और बीजेपी के निर्भय शाहाबादी के बीच मुकाबला है. 2019 में सुदिव्य ने निर्भय को मात दी थी. निर्भय शाहबादी भी यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

डुमरी में बेबी देवी का मुकाबला यशोदा देवी से जयराम भी मैदान में
डुमरी विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. यहां एक तरफ झामुमो से मंत्री बेबी देवी मैदान में हैं, वे यहां से चार बार के विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. तो वहीं, आजसू पार्टी से यशोदा देवी उन्हें टक्कर दे रही हैं. इन दोनों के बीच जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो ने भी इस चुनाव को रोचक बना दिया है.

गोमिया में भी मुकाबला त्रिकोणीय
गोमिया विधानसभा सीट पर आजसू के लंबोदर महतो को झामुमो के योगेंद्र महतो टक्कर दे रहे हैं. वहीं जेएलकेएम की पूजा कुमारी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बेरमो में भी मुकाबला त्रिकोणीय
बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह का मुकाबला रवींद्र पांडेय से है. वहीं जेएलकेएम के प्रत्याशी और अध्यक्ष जयराम महतो भी यहां से ताल ठोक रहे हैं यहां उन्हें लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिली थी. ऐसे में यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

बोकारो में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर
बोकारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस की श्वेता सिंह और बीजेपी के बिरंची नारायण के बीच टक्कर है. 2014 और 2019 में यहां से बिरंची नारायण ने जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के चुनाव में श्वेता ने बिरंची नारायण को कड़ी टक्कर दी थी. उनके ससुर समरेश सिंह इस सीट पर कई बार विधायक रह चुके हैं.

चंदनकियारी में अमर बाउरी का मुकाबला झामुमो के उमाकांत रजक से

चंदनकियारी विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का मुकाबला उमाकांत रजक से हैं. अमर कुमार बाउरी यहां से 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं. दोनों बार यहां से आजसू के उम्मीदवार रहे उमाकांत रजक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. इस बार उमांकात झामुमो की टिकट पर उनके सामने हैं. ऐसे में मुकाबला काफी रोचक है.

सिंदरी में बीजेपी का मुकाबला माले से

सिंदरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है. इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी पत्नी तारा देवी जिला परिषद की सदस्य रही हैं. वहीं इनका मुकाबला भाकपा माले के चंद्रदेव महतो से है.

निरसा में बीजेपी का मुकाबला माले से

निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी की टिकट पर अपर्णा सेनगुप्ता चुनाव मैदान में हैं. यहां इनका मुकाबला भाकपा माले के उम्मीदवार अरूप चटर्जी से है. अरूप यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं. जबकि 2019 में अपर्णा ने यहां जीत दर्ज की थी.

धनबाद में राज सिन्हा का मुकाबला अजय दुबे से

धनबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राज सिन्हा का मुकाबला कांग्रेस के अजय दुबे से है. राज सिन्हा यहां से 2014 और 2019 में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं अजय दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे और दूसरे नंबर पर रहे थे.

झरिया में देवरानी-जेठानी के बीच मुकाबला

झरिया विधानसभा सीट पर एक बार फिर से देवरानी का मुकाबला अपनी जेठानी से है. यहां कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिमा नीरज सिंह उम्मीदवार हैं. तो वहीं बीजेपी की टिकट पर रागिनी सिंह मैदान में हैं. पिछली बार भी दोनों आमने सामने थी लेकिन जीत पूर्णिमा के हाथ लगी थी.

टुंडी में त्रिकोणीय मुकाबला

टुंडी विधानसभा सीट के लिए झामुमो से मथुरा महतो मैदान में हैं. वहीं बीजेपी की टिकट पर विकास महतो ताल ठोक रहे हैं. इनके अलावा जेएलकेएम की टिकट परमोतीलाल महतोने ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

बाघमारा में जलेश्वर महतो को टक्कर देंगे ढुल्लू के भाई

बाघमारा विधानसभा सीट से 2014 और 2019 में लगातार ढुल्लू महतो ने जीत दर्ज किया. लेकिन अब वे सांसद बन गए हैं. इस सीट से उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. 2019 में जलेश्वर महतो बेहद कम वोटों के अंतर से ढुल्लू महतो से हारे थे.

सिल्ली में सुदेश महतो बनाम अमित महतो
सिल्ली विधानसभा सीट पर सबकी नजर रहने वाली है. यहां से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला अमित महतो से है. अमित महतो एक बार सुदेश महतो को हरा भी चुके हैं. वहीं इस मुकाबले को और रोचक बना रहे हैं जेएलकेएम प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महगामा में जीत हार में अल्पसंख्यक वोटरों का खास रोल, जानिए इस बार क्या है अनुमान

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.