देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए देवघर विधानसभा में मुख्य रूप से दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है. इसमें राजद की तरफ से सुरेश पासवान और भाजपा की तरफ से नारायण दास का नाम सबसे आगे है. दोनों ही प्रत्याशी देवघर के विधायक रह चुके हैं. नारायण दास 2014 से 2024 तक विधायक रहे हैं और तीसरी बार देवघर से विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. जबकि सुरेश पासवान झारखंड बनने के बाद वर्ष 2000-05 और 2009-14 तक देवघर के विधायक रह चुके हैं.
माना ये जा रहा है कि इस बार का टक्कर काफी दिलचस्प है. देवघर की जनता की सुने तो दोनों ही प्रत्याशी कई मायनों में अच्छे हैं तो कई मायनों में बेपरवाह भी हैं. देवघर के पुनासी के रहने वाले अनिल राय कहते हैं कि वर्तमान विधायक वैसे ही क्षेत्र में विकास करते हैं, जहां पर उनके ज्यादा वोटर हैं. वैसे क्षेत्र में नारायण दास कभी नहीं दिखते जहां पर उन्हें कम वोट मिलते हैं. वहीं अनिल राय ने सुरेश पासवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुरेश पासवान हर क्षेत्र में घूमते हैं और लोगों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं.
देवघर के कुसमा गांव के निवासी वीरेंद्र देव बताते हैं कि वर्तमान विधायक ही बेहतर हैं क्योंकि इनके कार्यकाल में देवघर विकसित शहर की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान विधायक के कार्यकाल में एम्स का निर्माण हुआ और देवघर एयरपोर्ट भी बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के विकास की गंगा नारायण दास ही बहाने का काम करेंगे. देवघर के ही रहने वाले प्रकाश यादव बताते हैं कि सुरेश पासवान के कार्यकाल में ही पुनासी डैम का जिर्णोद्धार हो रहा था. उन्हें उम्मीद है यदि इस बार सुरेश पासवान विधायक के रूप में देवघर विधानसभा का नेतृत्व करते हैं तो देवघर क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान हो पाएगा.
देवघर जनता की सुने तो कुछ मतदाता भाजपा के प्रत्याशी नारायण दास की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ मतदाता राजद के प्रत्याशी सुरेश पासवान की प्रशंसा करते दिख रहे हैं. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है की जीत किसकी होगी. लेकिन इस बार जनता के रुझान को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि देवघर में इस बार दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है.
वर्तमान विधायक नारायण दास के प्रतिनिधि नवल किशोर राय बताते हैं कि देवघर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के किसी भी समस्याओं के निदान को लेकर नारायण दास तत्पर रहते हैं. वर्तमान विधायक की तरफ से कई छोटे-छोटे पुल बनाए गए हैं, गालियों में सड़क का निर्माण हुआ है. कई मोहल्लों में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए लगातार ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम हो रहा है.
वहीं राजद के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान बताते हैं कि देवघर में पेयजल की संकट वर्षों से देखने को मिल रही है. लेकिन वर्तमान विधायक की नजर इस पर नहीं जा रही है. यदि जनता उन्हें इस बार मौका देती है तो वह सबसे पहले देवघर से जल संकट की समस्या को दूर करेंगे. ताकि शहर में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लतों से न जूझना पड़े.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार है लातेहार में चुनाव का मुख्य मुद्दा
सड़क, बिजली तो है, लेकिन शिक्षा के लिए आज भी तरस रही तोरपा विधानसभा की जनता