रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन यानी झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है. जल्द ही पार्टियां इसका एलान कर सकती हैं. वहीं चर्चा ये भी है कि झामुमो ने अपने कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर लिए हैं.
दिल्ली में हुई बैठक के बाद माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की बाते करें तो राजनीतिक हलकों में फाइनल लिस्ट में नामों की चर्चा है, उसमें बरहेट से हेमंत सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन के अलावा दुमका से बसंत सोरेन का नाम शामिल है. हालांकि अभी किसी के भी नाम की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.
चर्चा है कि इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा पूरी तरह से फाइनल हो गया है. कहा जा रहा है कि झामुमो को इस बार 43 से 45 सीट मिल सकती है. जबकि कांग्रेस को 28 से 30 सीट मिल सकती है. वहीं राजद को 5 से 6 सीट मिलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा माले को भी 3 से 4 सीट मिल सकती है. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
ये है झामुमो के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट
- बरहेट- हेमंत सोरेन
- गांडेय- कल्पना सोरेन
- दुमका- बसंत सोरेन
- नाला- रबींद्रनाथ महतो
- मधुपुर- हफीजुल अंसारी
- चाईबासा- दीपक बरुआ
- गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर
- डुमरी-बेबी देवी
- टुंडी- मथुरा महतो
- गिरिडीह- सुदिव्य कुमार सोनू
- सरायकेला- गणेश महली
- मझगांव- निरल पूर्ति
- गुमला- भूषण तिर्की
- सिसई- झिग्गा सुसारण
- सिमरिया- मनोज चंद्रा
- चंदनकिसायारी- उमाकांत रजक
- तमाड़- विकास मुंडा
- लातेहार- बैद्यनाथ राम
- भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव
ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, इन नेताओं का टिक्ट फिक्स