रांची: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोहरदगा चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन को दीपावली का फुस्स फटाका बताने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा है कि राजनाथ सिंह जो देश के रक्षा मंत्री हैं. सीमाएं तो संभाल नहीं रही है और झारखंड मुक्ति मोर्चा या इंडिया गठबंधन पे उनकी टिप्पणी लगातार जारी है.
झामुमो ने कहा कि राजनाथ सिंह को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पहले बेहतर ढंग से निभाएं और उसके बाद इंडिया गठबंधन या झारखंड मुक्ति मोर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया दें तो ज्यादा बेहतर होगा. विनोद पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक चरित्र क्या है इसे पूरा देश वाकिफ है. जब भी चुनाव आते हैं तो इस तरह की भाषा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा बोली जाती है. लगातार हिन्दू मुसलिम का का माहौल बनाने का प्रयास होता है.
झामुमो नेता ने कहा कि वे इतने साल से सरकार में हैं उनकी उपलब्धि क्या है, वे इसको बताने का कष्ट करें. विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी करीब 18 साल तक इस राज्य में सत्ता शासन में थी तो उस समय कौन सा ऐसा काम किया ऐसे पांच काम तो बताना चाहिए. हिंदू मुस्लिम के नाम पर, आदिवासी-गैर आदिवासी के नाम पर आप लोगों के बीच में जो विभेद पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं उसका असर झारखंड में नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: