रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान हो गया है. झामुमो और कांग्रेस में 70 सीटों पर सहमति हो गई है. 11 सीटें राजद और माले के लिए छोड़ी गई हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने इसका एलान किया है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
माना जा रहा है कि 81 सीटों में से सबसे अधिक 43 से 45 सीटें झामुमो को मिल सकती है. कांग्रेस को 28 से 30 सीटें मिलने की चर्चा की जा रही है. जबकि राजद और माले 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसमें राजद 7 और माले 5 को पांच सीट दिए जाने की चर्चा है.
सीट शेयरिंग लगभग फाइनल- गुलाम अहमद मीर
सीट शेयरिंग के मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पहले ही कह चुके हैं कि तीन राउंड की बात हो गई और लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा की गई है. मीर ये भी कह चुके हैं कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर में जुटी हुई है और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.
पिछली बार गठबंधन में किसी मिली थी कितनी सीट
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसके अलावा राज को 7 सीटें मिली थी. झामुमो ने 43 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस 31 में से 16 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इस चुनाव में राजद का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था और वह सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर बीजेपी को मात देना मुश्किल! 3 पर अब तक नहीं हरा पाया कोई