ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: तोरपा विधानसभा सीट पर गुड़िया की होगी जीत या कोचे करेंगे वापसी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. तोरपा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी और झामुमो में टक्कर है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी नेता अपने क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. खूंटी जिले के तोरपा विधानसभा सीट की बात करें तो यह एसटी सीट है. यहां बीजेपी और झामुमो के बीच कड़ी टक्कर होती आई है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार भाजपा और 2 बार झामुमो चुनाव जीत चुकी है. यहां से कोचे मुंडा 2 बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते, तो पौलुस सुरीन 2 बार झामुमो की टिकट पर इस सीट से विधायक बने.

तोरपा विधानसभा सीट के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट से भाजपा कोचे मुंडा विधायक चुने गए थे. उनको इस चुनाव में 43, 482 वोट मिले थे, जबकि झामुमो ने सुदीप गुड़िया को टिकट दिया था और वह दूसरे नंबर पर रहे. सुदीप गुड़िया को 33, 852 वोट मिले थे. झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन इस बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे जिसमे उनको कुल 19,234 वोट ही मिले थे.

तोरपा विधानसभा सीट के परिणाम

2019 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कोचे मुंडाभाजपा43,344
सुदीप गुड़ियाजेएमएम33,647
2014 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
पौलुस सुरीनजेएमएम31,934
कोचे मुंडाभाजपा31,917
2009 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
पौलुस सुरीनजेएमएम34,551
कोचे मुंडाभाजपा18,752
2005 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कोचे मुंडाभाजपा28,965
निरल एरेम होरोझारखंड पार्टी20,833

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें एक महिला उम्मीदवार भी थी. झामुमो के पौलुस सुरीन को इस चुनाव में सबसे अधिक 32,003 वोट मिले, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी के उम्मीदवार कोचे मुंडा को कुल 31,960 वोट मिले और झारखंड पार्टी इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार सुमन भेंगरा को कुल 18, 966 वोट मिले थे.

2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 11 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. इस चुनाव में झामुमो ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की. झामुमो की टिकट पर मैदान में उतरे पौलुस सुरीन (जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत गए, उस वक्त पीएलएफआई नक्सली के तौर पर जेल में बंद थे. वर्तमान में पौलुष नक्सली गतिविधि में शामिल रहने और एक हत्याकांड के मामले में सजायाफ्ता हैं) को 34,551 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार कोचे मुंडा को 18,752 वोट मिले. झाविमो के उम्मीदवार विजय मांडू तीसरे स्थान पर रहे थे और उनको कुल 16,779 वोट मिले थे.

2005 के विधानसभा चुनाव में यहां से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 9 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे कोचे मुंडा ने सबसे अधिक वोट हासिल कर अपने 12 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर दिया. कोचे मुंडा को कुल 28, 965 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार निरल एनेम होरो को 20, 833 वोट मिले जबकि झामुमो के उम्मीदवार पीटर बेज तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 11,300 वोट मिले थे. इसी तरह अगर तोरपा सीट की बात की जाए तो कुल मिलाकर कोचे मुंडा और पौलुस सुरीन 2-2 बार चुनाव जीते हैं.

खूंटी जिले का तोरपा विधानसभा सीट पर अधिकांश आबादी मिशनरियों की है. तोरपा, कर्रा, रनिया और सिमडेगा जिले का बानो प्रखंड इस विधानसभा क्षेत्र में आता है. विगत चुनावों में मिशनरियों ने झामुमो को पूरा समर्थन दिया था, जिसके कारण झामुमो ने बड़े अंतरों से भाजपा को हराकर चुनाव जीता. लेकिन 2019 के चुनाव में पौलुश सुरीन को झामुमो ने टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. इस बार इस सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच सीधा लड़ाई है, लेकिन इस बार भाजपा किसे टिकट देगी यह क्लियर नहीं है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी नेता अपने क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. खूंटी जिले के तोरपा विधानसभा सीट की बात करें तो यह एसटी सीट है. यहां बीजेपी और झामुमो के बीच कड़ी टक्कर होती आई है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार भाजपा और 2 बार झामुमो चुनाव जीत चुकी है. यहां से कोचे मुंडा 2 बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते, तो पौलुस सुरीन 2 बार झामुमो की टिकट पर इस सीट से विधायक बने.

तोरपा विधानसभा सीट के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट से भाजपा कोचे मुंडा विधायक चुने गए थे. उनको इस चुनाव में 43, 482 वोट मिले थे, जबकि झामुमो ने सुदीप गुड़िया को टिकट दिया था और वह दूसरे नंबर पर रहे. सुदीप गुड़िया को 33, 852 वोट मिले थे. झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन इस बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे जिसमे उनको कुल 19,234 वोट ही मिले थे.

तोरपा विधानसभा सीट के परिणाम

2019 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कोचे मुंडाभाजपा43,344
सुदीप गुड़ियाजेएमएम33,647
2014 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
पौलुस सुरीनजेएमएम31,934
कोचे मुंडाभाजपा31,917
2009 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
पौलुस सुरीनजेएमएम34,551
कोचे मुंडाभाजपा18,752
2005 में तोरपा विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त मत
कोचे मुंडाभाजपा28,965
निरल एरेम होरोझारखंड पार्टी20,833

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें एक महिला उम्मीदवार भी थी. झामुमो के पौलुस सुरीन को इस चुनाव में सबसे अधिक 32,003 वोट मिले, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी के उम्मीदवार कोचे मुंडा को कुल 31,960 वोट मिले और झारखंड पार्टी इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार सुमन भेंगरा को कुल 18, 966 वोट मिले थे.

2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 11 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. इस चुनाव में झामुमो ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की. झामुमो की टिकट पर मैदान में उतरे पौलुस सुरीन (जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत गए, उस वक्त पीएलएफआई नक्सली के तौर पर जेल में बंद थे. वर्तमान में पौलुष नक्सली गतिविधि में शामिल रहने और एक हत्याकांड के मामले में सजायाफ्ता हैं) को 34,551 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार कोचे मुंडा को 18,752 वोट मिले. झाविमो के उम्मीदवार विजय मांडू तीसरे स्थान पर रहे थे और उनको कुल 16,779 वोट मिले थे.

2005 के विधानसभा चुनाव में यहां से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 9 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे कोचे मुंडा ने सबसे अधिक वोट हासिल कर अपने 12 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर दिया. कोचे मुंडा को कुल 28, 965 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार निरल एनेम होरो को 20, 833 वोट मिले जबकि झामुमो के उम्मीदवार पीटर बेज तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 11,300 वोट मिले थे. इसी तरह अगर तोरपा सीट की बात की जाए तो कुल मिलाकर कोचे मुंडा और पौलुस सुरीन 2-2 बार चुनाव जीते हैं.

खूंटी जिले का तोरपा विधानसभा सीट पर अधिकांश आबादी मिशनरियों की है. तोरपा, कर्रा, रनिया और सिमडेगा जिले का बानो प्रखंड इस विधानसभा क्षेत्र में आता है. विगत चुनावों में मिशनरियों ने झामुमो को पूरा समर्थन दिया था, जिसके कारण झामुमो ने बड़े अंतरों से भाजपा को हराकर चुनाव जीता. लेकिन 2019 के चुनाव में पौलुश सुरीन को झामुमो ने टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. इस बार इस सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच सीधा लड़ाई है, लेकिन इस बार भाजपा किसे टिकट देगी यह क्लियर नहीं है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

झारखंड विधानसभा चुनाव में क्या है संथाल का समीकरण, सत्ता में दखल, जानिए कब किस पार्टी का रहा दबदबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.