पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह के नामांकन कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री व झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हुसैनाबाद की सभा में कहा था कि हुसैनाबाद जिला के नाम को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जिला बनेगा तो हुसैनाबाद का नाम बदला जाएगा और किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाएगा.
इस बयान को लेकर बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनीनगर के न्यायालय में परिवाद दायर कर कहा है कि कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद कर्पूरी मैदान में आयोजित सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने का प्रयास किया है. इसको लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग के साथ साथ प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की है.
कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि असम सीएम ने अपने भाषण में कहा था कि अगर जिला बनेगा मगर किसी और नाम से बनेगा मगर हुसैनाबाद नाम नहीं होगा. इसका नाम जरूर बदला जाएगा.
बसपा प्रत्याशी कुशवाहा ने कहा है कि हुसैनाबाद की जनता आपसी सौहार्द्र के साथ रहती है, यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है. सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह का बयान देना यहां के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. उन्होंने हेमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: हिमंता ने हेमंत सोरेन से पूछा विवादित सवाल, जानिए क्या है वो
ये भी पढ़ें: पहले मीर को झारखंड से भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा- हिमंता बिस्वा सरमा
ये भी पढ़ें: बीजेपी कैसे करेगी झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त, हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया पूरा प्लान