दुमकाः जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सहारा मैदान में भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जरमुंडी से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुंवर के पक्ष में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा इस बार कुंवर को लाना है और बादल पत्रलेख को यहां से भगाना है.
जरमुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सहारा मैदान में कार्यकर्ताओं और जनता की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भय, भूख और भ्रष्टाचार से परेशान है, यहां की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि यहां से बादल पत्रलेख को भगाना है और देवेंद्र कुंवर को जिताना है. आप लोग आज सभा से यह संकल्प लेकर जाएं कि इस बार बदलाव जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भय, भूख और भ्रष्टाचार से इस कदर परेशान है कि बता नहीं सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनती है तो हम लोगों को भय, भूख और भ्रष्टाचार से निजात दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन झारखंड की जनता से मंईयां योजना और अबुआ आवास के नाम पर झूठ की राजनीति कर रहे हैं अगर ऐसा चलता रहा तो एक दिन झारखंड कंगाल हो जाएगा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बेरोजगारी चरम पर है, युवा भटक रहे हैं और सरकार घोटाला करने में लगी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की तथा वोट मांगे और जनता को भय, भूख और भ्रष्टाचार से निजात दिलाने का वादा भी किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता काफी समझदार और निष्पक्ष होकर मतदान करती है. इसलिए इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को मिलने जा रहा है और इस बार भाजपा प्रत्याशी जरमुंडी विधानसभा से भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू का दावा- जनता इस बार जीत दिलाएगी
सिदो-कान्हू के संघर्ष से बना संथाल बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से खतरे में- चंपाई सोरेन