ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: समाजवादी पार्टी ने बिश्रामपुर और मनिका से उतारा अपना प्रत्याशी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. पार्टी ने विश्रामपुर और मनिका से अपना उम्मीदवार उतारा है.

jharkhand-assembly-election-sp-entry-two-candidate-name-declared-palamu
सपा प्रत्याशी अंजू सिंह और रघुपाल सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में है. पार्टी ने पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अंजू सिंह एवं लातेहार के मनिका विधानसभा सीट से रघुपाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने झारखंड की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बुधवार को भी समाजवादी पार्टी कई प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. समाजवादी पार्टी पलामू के डालटनगंज, पांकी, छत्तरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

दूसरे दलों के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं, जो बुधवार को सदस्यता ग्रहण करेंगे. पलामू में मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री विकास जी गौंड, प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बिश्रामपुर से अंजू सिंह एवं मनिका से रघुपाल सिंह को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दे दिया है. प्रभारी विकास जी गौंड एवं प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि फिलहाल दो प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. अगले कुछ दिनों में कई सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. दूसरे दलों के भी लोग पार्टी के संपर्क में हैं.

प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि जिस तरह यूपी में आदिवासियों का कायाकल्प हुआ है, उसी तरह झारखंड में भी होगा. दोनों ने कहा कि झारखंड में इस बार सरकार समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही बनेगी. बिश्रामपुर से प्रत्याशी अंजू सिंह 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. 2014 में अंजू सिंह दूसरे स्थान पर रही थी. अंजू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर ही चुनाव मैदान में उतर रही हूं. विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है. पूर्व जनप्रतिनिधि ने अपना विकास और जनता का विनाश कियाेे है.

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में है. पार्टी ने पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अंजू सिंह एवं लातेहार के मनिका विधानसभा सीट से रघुपाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने झारखंड की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बुधवार को भी समाजवादी पार्टी कई प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. समाजवादी पार्टी पलामू के डालटनगंज, पांकी, छत्तरपुर, गढ़वा, भवनाथपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

दूसरे दलों के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं, जो बुधवार को सदस्यता ग्रहण करेंगे. पलामू में मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री विकास जी गौंड, प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बिश्रामपुर से अंजू सिंह एवं मनिका से रघुपाल सिंह को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दे दिया है. प्रभारी विकास जी गौंड एवं प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि फिलहाल दो प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. अगले कुछ दिनों में कई सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. दूसरे दलों के भी लोग पार्टी के संपर्क में हैं.

प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि जिस तरह यूपी में आदिवासियों का कायाकल्प हुआ है, उसी तरह झारखंड में भी होगा. दोनों ने कहा कि झारखंड में इस बार सरकार समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही बनेगी. बिश्रामपुर से प्रत्याशी अंजू सिंह 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. 2014 में अंजू सिंह दूसरे स्थान पर रही थी. अंजू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर ही चुनाव मैदान में उतर रही हूं. विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है. पूर्व जनप्रतिनिधि ने अपना विकास और जनता का विनाश कियाेे है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में समझें झारखंड की 28 एसटी सीटों का समीकरण, झामुमो और भाजपा में होती रही है टक्कर

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी में गुटबाजी चरम पर, गणेश परिक्रमा करने वालों को दी जाती है तरजीह, झामुमो ज्वाइन करते ही बोलीं लुईस मरांडी

Jharkhand Election 2024: टिकट कटने पर बागी हुईं कुमकुम देवी, अन्य पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.