ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा जिले में सबसे ज्यादा मतदान, यहां चेक करें अपने क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत - 2ND PHASE VOTING PERCENTAGE

झारखंड के दूसरे चरण में सबसे अधिक जामताड़ा जिले में वोटिंग हुई है. कुल 81 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को मतगणना होगी.

jharkhand-assembly-election-2024-second-phase-voting-percentage
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 1:26 PM IST

रांची: झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. यहां मतदान दो चरणों में हुआ. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी. 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई. पहले चरण में 43 सीटों के लिए मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे एवं अंतिम चरण में ओवरऑल 68.45 % मतदान हुआ है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुल 14,218 पोलिंग बूथ बनाया गया था, जिसमें 2 हजार 414 शहरी और 11 हजार 804 ग्रामीण क्षेत्रों में था. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. अगर जिलेवार की बात की जाए तो सबसे अधिक जामताड़ा में 76 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम बोकारो में 63.22 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, पहले चरण में 43 सीटों पर ओवरऑल करीब 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों चरणों के चुनाव में कुल 1213 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों में से खिजरी, सिल्ली, बाघमारा, टुंडी, धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, डुमरी, गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, बगोदर, धनवार, मांडू, रामगढ़, महागामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, देवघर, सारठ, मधुपुर, जरमुंडी, जामा, दुमका, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, पाकुड़, लिट्टीपाडा, बरहेट, बोरियो और राजमहल पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर शामिल हैं.

दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत

जिलाविधानसभा सीट संख्यामतदान %
बोकारो463.22%
देवघर372.62%
धनबाद663.40%
दुमका471.99%
गिरिडीह666.41%
गोड्डा368.51%
हजारीबाग164.97%
जामताड़ा277.29%
पाकुड़376.60%
रामगढ़172.41%
रांची272.04%
साहिबगंज368.95%
कुल -123868.45%

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न, 5 बजे तक 67.59% मतदान

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: राजकुमार यादव, निर्भय शाहबादी, बेबी देवी और यशोदा ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

रांची: झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. यहां मतदान दो चरणों में हुआ. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी. 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई. पहले चरण में 43 सीटों के लिए मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे एवं अंतिम चरण में ओवरऑल 68.45 % मतदान हुआ है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुल 14,218 पोलिंग बूथ बनाया गया था, जिसमें 2 हजार 414 शहरी और 11 हजार 804 ग्रामीण क्षेत्रों में था. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. अगर जिलेवार की बात की जाए तो सबसे अधिक जामताड़ा में 76 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम बोकारो में 63.22 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, पहले चरण में 43 सीटों पर ओवरऑल करीब 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों चरणों के चुनाव में कुल 1213 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों में से खिजरी, सिल्ली, बाघमारा, टुंडी, धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, डुमरी, गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, बगोदर, धनवार, मांडू, रामगढ़, महागामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, देवघर, सारठ, मधुपुर, जरमुंडी, जामा, दुमका, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, पाकुड़, लिट्टीपाडा, बरहेट, बोरियो और राजमहल पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर शामिल हैं.

दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत

जिलाविधानसभा सीट संख्यामतदान %
बोकारो463.22%
देवघर372.62%
धनबाद663.40%
दुमका471.99%
गिरिडीह666.41%
गोड्डा368.51%
हजारीबाग164.97%
जामताड़ा277.29%
पाकुड़376.60%
रामगढ़172.41%
रांची272.04%
साहिबगंज368.95%
कुल -123868.45%

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न, 5 बजे तक 67.59% मतदान

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: राजकुमार यादव, निर्भय शाहबादी, बेबी देवी और यशोदा ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.