ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: माले प्रत्याशी के समर्थन में लक्ष्मण यादव की सभा, कहा- बीजेपी ने लोगों को बांट कर वोट लिया - DHANWAR ASSEMBLY SEAT

धनवार से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचार धाराओं के बीच हो रही है.

jharkhand-assembly-election-2024-cpi-ml-candidate-rajkumar-yadav-rally
भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 12:21 PM IST

गिरिडीह: धनवार से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर जन संवाद का आयोजन किया गया. डीयू के प्रोफेसर रह चुके लक्ष्मण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचार धाराओं के बीच हो रही है. एक तरफ लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान से मिले सामाजिक- आर्थिक समानता की रक्षा की लड़ाई है तो दूसरी तरफ धार्मिक और जातीय नफरत फैलाकर समाज को बांटने और देश को चंद पूंजीपतियों के हाथ लुटाने की साजिश है.

जनसभा को संबोधित करते राजकुमार यादव (ETV BHARAT)

लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटकर और आपस में लड़ाकर वोट लिया. भाजपा जैसे ही सत्ता में आई तो सरकारी उपक्रम को चंद कारपोरेटों के हाथ बेचने का काम करती रही. स्वास्थ्य और शिक्षा को भी पूंजीपतियों को सौंप कर काफी महंगा कर दिया गया है, ताकि गरीब के बच्चे शिक्षा भी न पा सकें और बाबा साहेब के समानता के अधिकार वाले संविधान को बदलकर आरएसएस मनुवादी व्यवस्था लागू कर सके. उन्होंने कहा कि रोजगार देने की जगह धर्म खतरे का नारा देकर आपके बच्चों को लड़ाने और दंगा-फसाद कराने का प्रयास होता है. जबकि इनके बच्चे इससे दूर विदेशों में सुरक्षित पल-बढ़ और पढ़ लिख रहे हैं. उन्होंने जन संवाद में भाकपा माले को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सामाजिक-आर्थिक न्याय की जीत के लिए पूरे झारखंड में भाजपा को हराने की जरूरत है.

झारखंड को लूटखंड बनाना चाहती है भाजपा : राजकुमार

प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाकपा माले 24 घंटे जनता के सुख दुख में खड़ी रहती है. इस बार मतदान से पहले यह याद कर लीजियेगा कि 20 नवंबर के बाद आपके लिए खड़ा कौन रहेगा. राजकुमार ने कहा कि धनवार में भाजपा को कोई हरा सकती है तो वह सिर्फ भाकपा माले है. यहां पर जेएमएम के प्रत्याशी खड़े हैं, जो खुद को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बताते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि धनवार में इंडिया गठबंधन से किसी को टिकट नहीं मिला है. यहां गठबंधन हुआ ही नहीं है.

जेएमएम के प्रवक्ता खुद ही कह चुके हैं कि धनवार में दोस्ताना संबंध है. उन्होंने कहा कि जेएमएम के टिकट से खड़े प्रत्याशी का इतिहास देखा जा सकता है कि उनकी स्थिति क्या रही है. बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम का चोला पहन कर, आपसे झूठ बोलकर, धोखा देकर जीत हासिल की और एक मठ के अंदर भाजपा में शामिल हो गए. झामुमो प्रत्याशी को उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को लाभ पहुंचने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से धनवार के सभी सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. क्षेत्र का विकास रुक गया है, जिसपर सभी ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने चुनाव को वैसे नेताओं से बदला लेने का मौका बताते हुए कहा कि धनवार से भाकपा माले की इतनी बड़ी जीत हो कि इतिहास बने और पूरे देश में इसकी चर्चा हो.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: भाजपा का अस्तित्व और नीतियों हो रही समाप्त, तभी कर रही फूट डालने की बात: राजकुमार यादव

ये भी पढ़ें: Jharkhand election 2024: धनवार विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार का बयान, 2014 का इतिहास दोहराएगी जनता

गिरिडीह: धनवार से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर जन संवाद का आयोजन किया गया. डीयू के प्रोफेसर रह चुके लक्ष्मण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचार धाराओं के बीच हो रही है. एक तरफ लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान से मिले सामाजिक- आर्थिक समानता की रक्षा की लड़ाई है तो दूसरी तरफ धार्मिक और जातीय नफरत फैलाकर समाज को बांटने और देश को चंद पूंजीपतियों के हाथ लुटाने की साजिश है.

जनसभा को संबोधित करते राजकुमार यादव (ETV BHARAT)

लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटकर और आपस में लड़ाकर वोट लिया. भाजपा जैसे ही सत्ता में आई तो सरकारी उपक्रम को चंद कारपोरेटों के हाथ बेचने का काम करती रही. स्वास्थ्य और शिक्षा को भी पूंजीपतियों को सौंप कर काफी महंगा कर दिया गया है, ताकि गरीब के बच्चे शिक्षा भी न पा सकें और बाबा साहेब के समानता के अधिकार वाले संविधान को बदलकर आरएसएस मनुवादी व्यवस्था लागू कर सके. उन्होंने कहा कि रोजगार देने की जगह धर्म खतरे का नारा देकर आपके बच्चों को लड़ाने और दंगा-फसाद कराने का प्रयास होता है. जबकि इनके बच्चे इससे दूर विदेशों में सुरक्षित पल-बढ़ और पढ़ लिख रहे हैं. उन्होंने जन संवाद में भाकपा माले को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सामाजिक-आर्थिक न्याय की जीत के लिए पूरे झारखंड में भाजपा को हराने की जरूरत है.

झारखंड को लूटखंड बनाना चाहती है भाजपा : राजकुमार

प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाकपा माले 24 घंटे जनता के सुख दुख में खड़ी रहती है. इस बार मतदान से पहले यह याद कर लीजियेगा कि 20 नवंबर के बाद आपके लिए खड़ा कौन रहेगा. राजकुमार ने कहा कि धनवार में भाजपा को कोई हरा सकती है तो वह सिर्फ भाकपा माले है. यहां पर जेएमएम के प्रत्याशी खड़े हैं, जो खुद को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बताते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि धनवार में इंडिया गठबंधन से किसी को टिकट नहीं मिला है. यहां गठबंधन हुआ ही नहीं है.

जेएमएम के प्रवक्ता खुद ही कह चुके हैं कि धनवार में दोस्ताना संबंध है. उन्होंने कहा कि जेएमएम के टिकट से खड़े प्रत्याशी का इतिहास देखा जा सकता है कि उनकी स्थिति क्या रही है. बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम का चोला पहन कर, आपसे झूठ बोलकर, धोखा देकर जीत हासिल की और एक मठ के अंदर भाजपा में शामिल हो गए. झामुमो प्रत्याशी को उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को लाभ पहुंचने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से धनवार के सभी सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. क्षेत्र का विकास रुक गया है, जिसपर सभी ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने चुनाव को वैसे नेताओं से बदला लेने का मौका बताते हुए कहा कि धनवार से भाकपा माले की इतनी बड़ी जीत हो कि इतिहास बने और पूरे देश में इसकी चर्चा हो.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: भाजपा का अस्तित्व और नीतियों हो रही समाप्त, तभी कर रही फूट डालने की बात: राजकुमार यादव

ये भी पढ़ें: Jharkhand election 2024: धनवार विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार का बयान, 2014 का इतिहास दोहराएगी जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.