धनबादः कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को झरिया विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.पर्चा भरने के दौरान पृथ्वी मेंशन की बहू आसनी सिंह भी मौजूद रहीं. उन्होंने भी अपने यूनियन का समर्थन पूर्णिमा नीरज सिंह को दिया है.
झरिया को डर की राजनीति से मुक्त कराना हैः पूर्णिमा
नॉमिनेशन करने के बाद पूर्णिमा नीरज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झरिया की जनता का सेवा करने का एक फिर से मौका मिला है. उन्होंने कहा कि झरिया को डर और हत्या की राजनीति से दूर करना है. उन्होंने कहा कि कई सारे कार्य अभी किए जाने हैं. जिनकी शुरुआत हमने कर दी है. क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया है. कुछ कार्य शुरू भी हो गए हैं. सभी कार्यों को पूरा करवाना है.
सम्मान के साथ होगा विस्थापन
झरिया के विस्थापन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में बसे लोगों को हटाना जरूरी है, लेकिन पिछले पांच सालों में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की गई है.डर की राजनीति का इस्तेमाल नहीं हुआ है. विस्थापन होगा तो सम्मान के साथ होगा. जो जहां जाना चाहेंगे, वैसे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
पृथ्वी मेंशन ने किया पूर्णिमा का समर्थन
वहीं पृथ्वी मेंशन की बहू आसनी सिंह ने कहा कि पूर्णिमा सिंह के साथ हम तन-मन और धन के साथ खड़े हैं. उन्होंने अपने समर्थकों से भी पूर्णिमा सिंह की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन राष्ट्रीय जनता कामगार संघ का पूरा समर्थन पूर्णिमा सिंह के साथ है.
झरिया से बीजेपी कैंडिडेट हैं रागिनी सिंह
बताते चलें कि सिंह मेंशन कोयलांचल का चर्चित घराना है. परिस्थितियां बदली और सिंह मेंशन के दो फाड़ हो गए. रघुकुल और सिंह मेंशन. अब सिंह मेंशन से पृथ्वी मेंशन अलग है. पृथ्वी मेंशन दिवंगत सूर्यदेव सिंह के छोटे भाई रामाधीन सिंह की है. आसनी सिंह रामाधीन सिंह के बेटे शशि सिंह की पत्नी हैं. वहीं सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह बीजेपी से झरिया सीट से प्रत्याशी हैं और दिवंगत सूर्यदेव सिंह के बेटे सह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं. पूर्णिमा सिंह दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी हैं, जो रघुकुल घराने की बहू हैं.
ये भी पढ़ें-