गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सत्ताधारी और विपक्षी दलों द्वारा एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने झामुमो और कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के स्वाभिमान की राजनीती करने वाली पार्टी है. देश कैसे आगे बढ़े, इसकी राजनीति हम करते हैं.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस लोगों को लड़वाने का काम करती है. लोगों को लड़ाकर दोनों पार्टियां वोट बटोरने का प्रयास करती है. यह बातें सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के गिरिडीह प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में कही. विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कठिन राजनीती में विश्वास करती है. भाजपा देश हित में निर्णय लेती है. भाजपा जो कहती है वही करती है. भाजपा ने वादा किया तो झारखंड-छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाया. भाजपा ने राज्य बनाया है तो इसे संवारने का भी काम करेगी.
इस दौरान विजय शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं को मैदान में पूरी ताकत से उतरने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच प्रण की जानकारी लोगों को देनी है. भाजपा जो कहती है उसे पूरा जरूर करती है. इस दौरान गिरिडीह के प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने भी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सीएम प्रसाद, दिनेश यादव, रंजीत राय समेत कई नेता मौजूद थे.
गांडेय कार्यालय का भी उदघाटन
इधर, सिरसिया में गांडेय विधानसभा प्रत्याशी मुनिया देवी के प्रधान कार्यालय का भी उद्घाटन देर शाम को छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया. इस दौरान मुनिया देवी, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार समेत कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में फिर रहेगा तीर-कमान का जोर या खिलेगा कमल, जानें कैसा रहा वर्तमान विधायक का सफरनामा
ये भी पढ़ें: गिरिडीह सीट पर कांग्रेस का दावा, अजय सिन्हा ने कहा- हमारे वोट पर जीतती है जेएमएम, अब हमें मिले मौका