गढ़वा: भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी शुभ मुहूर्त देखकर अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे और निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, उत्तर प्रदेश के विधायक भूपेश चौबे भी मौजूद रहे. सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि आज क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लोगों की मांग है कि मेरा सत्येंद्र मुझको लौटा दो. आज मैंने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है.
वहीं, केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि यहां से सत्येंद्रनाथ तिवारी प्रत्याशी है, जो भारी बहुमत से जीतकर झारखंड में बनने वाली सरकार में मजबूती से पहुंचेंगे. जिस तरह से यहां की सरकार ने युवाओं को ठगा है, नौकरी के लालच में कितनों की जान चली गई. अब उनके परिवार और यहां के युवा सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हुए हैं. यूपी के ओबरा के विधायक ने कहा कि सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप मे नामांकन दाखिल किया है. वह यहां से जीत कर जरूर विधानसभा पहुंचेंगे.
अगर बात की जाए गढ़वा विधानसभा सीट की तो यह हॉट सीट बन गई है. क्योंकि इस सीट से एक तरफ मंत्री मिथलेश ठाकुर ने जेएमएम से पर्चा दाखिल किया है तो वहीं दो बार से गढ़वा सीट से विधायक रहे सत्येंद्रनाथ तिवारी ने आज पर्चा दाखिल किया, तो वहीं कल पूर्व मंत्री रह चुके गिरिनाथ सिंह पर्चा दाखिल करेंगे. इसलिए माना जा रहा है कि इस गढ़वा सीट पर तीनों अपने आप में दिग्गज हैं. हालांकि अब वक्त ही बताएगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधने वाला है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, भीड़ के कारण बाइक से पहुंचे SDM ऑफिस