पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडिया ब्लॉक टूटता हुआ नजर आ रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए पलामू की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने-अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. सभी सीटों पर अंतिम दो दिनों में नामांकन किए गए हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक में दरार को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी जमीनी हकीकत का आकलन शुरू कर दिया है.
कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद रविवार को पलामू में पार्टी की जमीनी हकीकत का आकलन करने पहुंचे. बीके हरिप्रसाद ने बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति का आकलन किया और कार्यकर्ताओं से जानकारी ली है.
बता दें कि कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद के दौरे को गोपनीय रखा गया था. तीनों विधानसभा क्षेत्र का आकलन करने और रिपोर्ट लेकर वह वापस मुख्यालय लौट चुके हैं. कांग्रेस नेताओं के अनुसार महागठबंधन को बचाने की कोशिश की जा रही है. पार्टी दो जगह से प्रत्याशी वापस ले सकती है, लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल को भी अपना प्रत्याशी वापस लेना होगा.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम 14 घंटे में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. बिश्रामपुर विधानसभा से सुधीर चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया था.वहीं हुसैनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी एम तौसीफ ने नामांकन किया है.
इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने बताया कि बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट का आकलन किया गया है. कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद जमीनी हकीकत से अवगत हुए हैं. जानकारी लेने के बाद बीके हरिप्रसाद वापस लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें-