ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक को बचाने का प्रयास! कांग्रेस के वरीय नेता ने बिश्रामपुर और छतरपुर का जाना हाल - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड में महागठबंधन को टूटने से बचाने के लिए कांग्रेस की ओर से पहल की गई है. संभवतः कांग्रेस कुछ नामांकन वापस ले सकती है.

INDIA Block In Jharkhand
कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 9:56 PM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडिया ब्लॉक टूटता हुआ नजर आ रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए पलामू की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने-अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. सभी सीटों पर अंतिम दो दिनों में नामांकन किए गए हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक में दरार को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी जमीनी हकीकत का आकलन शुरू कर दिया है.

कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद रविवार को पलामू में पार्टी की जमीनी हकीकत का आकलन करने पहुंचे. बीके हरिप्रसाद ने बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति का आकलन किया और कार्यकर्ताओं से जानकारी ली है.

बता दें कि कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद के दौरे को गोपनीय रखा गया था. तीनों विधानसभा क्षेत्र का आकलन करने और रिपोर्ट लेकर वह वापस मुख्यालय लौट चुके हैं. कांग्रेस नेताओं के अनुसार महागठबंधन को बचाने की कोशिश की जा रही है. पार्टी दो जगह से प्रत्याशी वापस ले सकती है, लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल को भी अपना प्रत्याशी वापस लेना होगा.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम 14 घंटे में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. बिश्रामपुर विधानसभा से सुधीर चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया था.वहीं हुसैनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी एम तौसीफ ने नामांकन किया है.

इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने बताया कि बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट का आकलन किया गया है. कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद जमीनी हकीकत से अवगत हुए हैं. जानकारी लेने के बाद बीके हरिप्रसाद वापस लौट गए हैं.

पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडिया ब्लॉक टूटता हुआ नजर आ रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए पलामू की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने-अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. सभी सीटों पर अंतिम दो दिनों में नामांकन किए गए हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक में दरार को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी जमीनी हकीकत का आकलन शुरू कर दिया है.

कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद रविवार को पलामू में पार्टी की जमीनी हकीकत का आकलन करने पहुंचे. बीके हरिप्रसाद ने बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की स्थिति का आकलन किया और कार्यकर्ताओं से जानकारी ली है.

बता दें कि कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद के दौरे को गोपनीय रखा गया था. तीनों विधानसभा क्षेत्र का आकलन करने और रिपोर्ट लेकर वह वापस मुख्यालय लौट चुके हैं. कांग्रेस नेताओं के अनुसार महागठबंधन को बचाने की कोशिश की जा रही है. पार्टी दो जगह से प्रत्याशी वापस ले सकती है, लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल को भी अपना प्रत्याशी वापस लेना होगा.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम 14 घंटे में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. बिश्रामपुर विधानसभा से सुधीर चंद्रवंशी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया था.वहीं हुसैनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी एम तौसीफ ने नामांकन किया है.

इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने बताया कि बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट का आकलन किया गया है. कांग्रेस के वरीय नेता बीके हरिप्रसाद जमीनी हकीकत से अवगत हुए हैं. जानकारी लेने के बाद बीके हरिप्रसाद वापस लौट गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

Jharkhand assembly election 2024: झारखंड में बिखर गया इंडिया गठबंधन, बिश्रामपुर, छतरपुर और पांकी में आमने सामने कांग्रेस-राजद

Jharkhand Election 2024: पलामू में इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी का पेंच! डालटनगंज, छत्तरपुर में कौन होगा उम्मीदवार

Last Updated : Oct 27, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.