ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 634 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सबसे अधिक बोकारो और धनवार में भरा गया पर्चा - SECOND PHASE CANDIDATES NOMINATION

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिसकी जांच 30 अक्टूबर को होगी.

jharkhand-assembly-election-2024-634-candidates-nomination-in-second-phase
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 7:39 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनावी रण में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा भरा. राजमहल सहित राज्य के 38 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए गए.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 634 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के अंतिम दिन 297 प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा भरा गया. 30 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, नामांकन वापसी की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है. जाहिर तौर पर नामांकन वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. इस दौरान यदि कागजात को लेकर कोई शंका उत्पन्न होती है तो संबंधित आरओ के द्वारा वैसे प्रत्याशियों से जानकारी मांगी जाएगी.

सर्वाधिक धनवार और बोकारो में नामांकन दाखिल

दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल नामांकन में सर्वाधिक नॉमिनेशन धनवार और बोकारो सीट पर हुआ है. जहां 27-27 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया है. आंकड़ों के मुताबिक राजमहल में 15, बोरियो में 16, बरहेट में 11, लिट्टीपाड़ा में 10, पाकुड़ में 21, महेशपुर में 18, शिकारीपाड़ा में 13, नाला में 21, जामताड़ा में 19 दुमका में 14, जामा में 17, जरमुंडी में 19, मधुपुर में 18, सारठ में 18, देवघर में 08,पोरैयाहाट में 13, गोड्डा में 21, महागामा में 13,रामगढ़ में 18, मांडू में 21,धनबार में 27, बगोदर में 19, जमुआ में 12, गांडेय में 17, गिरिडीह में 17, डुमरी में 13, गोमिया में 21, बेरमो में 18, बोकारो में 27, चंदनकियारी में 12, सिंदरी में 10, निरसा में 11,धनबाद में 19, झरिया में 12, टुंडी में 24, बाघमारा में 13, सिल्ली में 16 और खिजरी में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनावी रण में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा भरा. राजमहल सहित राज्य के 38 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए गए.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 634 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के अंतिम दिन 297 प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा भरा गया. 30 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, नामांकन वापसी की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है. जाहिर तौर पर नामांकन वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. इस दौरान यदि कागजात को लेकर कोई शंका उत्पन्न होती है तो संबंधित आरओ के द्वारा वैसे प्रत्याशियों से जानकारी मांगी जाएगी.

सर्वाधिक धनवार और बोकारो में नामांकन दाखिल

दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल नामांकन में सर्वाधिक नॉमिनेशन धनवार और बोकारो सीट पर हुआ है. जहां 27-27 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया है. आंकड़ों के मुताबिक राजमहल में 15, बोरियो में 16, बरहेट में 11, लिट्टीपाड़ा में 10, पाकुड़ में 21, महेशपुर में 18, शिकारीपाड़ा में 13, नाला में 21, जामताड़ा में 19 दुमका में 14, जामा में 17, जरमुंडी में 19, मधुपुर में 18, सारठ में 18, देवघर में 08,पोरैयाहाट में 13, गोड्डा में 21, महागामा में 13,रामगढ़ में 18, मांडू में 21,धनबार में 27, बगोदर में 19, जमुआ में 12, गांडेय में 17, गिरिडीह में 17, डुमरी में 13, गोमिया में 21, बेरमो में 18, बोकारो में 27, चंदनकियारी में 12, सिंदरी में 10, निरसा में 11,धनबाद में 19, झरिया में 12, टुंडी में 24, बाघमारा में 13, सिल्ली में 16 और खिजरी में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: स्क्रूटनी के बाद पहले चरण में 743 प्रत्याशी, 30 अक्टूबर है नाम वापसी का अंतिम दिन!

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: आचार संहिता उल्लंघन में जेएमएम के नेता सबसे आगे, गढ़वा में सबसे ज्यादा 10 केस

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: चुनाव में निर्णायक की भूमिका में होंगे युवा मतदाता, पहली बार 11 लाख से अधिक यूथ करेंगे मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.