ETV Bharat / state

झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी, तस्करी को लेकर विशेष अलर्ट - Arms smuggling in Jharkhand - ARMS SMUGGLING IN JHARKHAND

Jharkhand and West Bengal police meeting. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस अभी से अलर्ट मोड में आ गई है. अब झारखंड से सटे दूसरे राज्यों की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस अलर्ट हो गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी और सीमा से सटे थानों के प्रभारियों ने एक साथ बैठकर सुरक्षा की रणनीति तैयार की है.

Jharkhand and West Bengal police meeting
बैठक के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 12:00 PM IST

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी एक साथ बैठकर सुरक्षा की रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि पश्चिम बंगाल से कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके. इसके मद्देनजर रांची के सिल्ली में अंतरराज्यीय और अंतरजिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई निर्णय लिए गए.

रांची पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अंतरराज्यीय और अंतरजिला आपराधिक गिरोहों, जेल से छूटे अपराधियों, नक्सलियों, अंतरराज्यीय सीमा पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया है. साथ ही आपराधिक गिरोहों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है. बैठक में झारखंड पुलिस की ओर से डीएसपी सिल्ली, डीएपी बुंडू, रामगढ़ डीएसपी और सीमा से सटे झारखंड के कई थाना प्रभारी मौजूद थे. पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से झालदा डीएसपी और सीमावर्ती थानों के प्रभारी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण

झारखंड पुलिस के लिए पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण है, रांची से सटे पश्चिम बंगाल सीमा से शराब और हथियारों की तस्करी होती रही है. नक्सलियों की आवाजाही को लेकर भी यह इलाका पहले काफी संवेदनशील रहा है. सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत के बाद इलाके में नक्सलियों का खतरा कम हुआ है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीमा पर अभी से चौकसी शुरू कर दी गई है, ताकि अपराधी, नक्सली या तस्कर किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें.

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी एक साथ बैठकर सुरक्षा की रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि पश्चिम बंगाल से कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके. इसके मद्देनजर रांची के सिल्ली में अंतरराज्यीय और अंतरजिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई निर्णय लिए गए.

रांची पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अंतरराज्यीय और अंतरजिला आपराधिक गिरोहों, जेल से छूटे अपराधियों, नक्सलियों, अंतरराज्यीय सीमा पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया है. साथ ही आपराधिक गिरोहों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है. बैठक में झारखंड पुलिस की ओर से डीएसपी सिल्ली, डीएपी बुंडू, रामगढ़ डीएसपी और सीमा से सटे झारखंड के कई थाना प्रभारी मौजूद थे. पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से झालदा डीएसपी और सीमावर्ती थानों के प्रभारी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण

झारखंड पुलिस के लिए पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण है, रांची से सटे पश्चिम बंगाल सीमा से शराब और हथियारों की तस्करी होती रही है. नक्सलियों की आवाजाही को लेकर भी यह इलाका पहले काफी संवेदनशील रहा है. सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत के बाद इलाके में नक्सलियों का खतरा कम हुआ है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीमा पर अभी से चौकसी शुरू कर दी गई है, ताकि अपराधी, नक्सली या तस्कर किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें.

यह भी पढ़ें:

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर पुलिस की पहल, शक्ति कमांडो किए गए तैनात - Shakti Commando formed

बिहार-झारखंड के डकैत गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, गिरोह का सरगना टीएसपीसी का एरिया कमांडर - Six members of dacoit gang arrested

रामगढ़ में आईजी माइकल राज ने की विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश - Inter District Level Police Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.