रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी एक साथ बैठकर सुरक्षा की रणनीति तैयार कर रहे हैं, ताकि पश्चिम बंगाल से कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके. इसके मद्देनजर रांची के सिल्ली में अंतरराज्यीय और अंतरजिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई निर्णय लिए गए.
रांची पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अंतरराज्यीय और अंतरजिला आपराधिक गिरोहों, जेल से छूटे अपराधियों, नक्सलियों, अंतरराज्यीय सीमा पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया है. साथ ही आपराधिक गिरोहों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है. बैठक में झारखंड पुलिस की ओर से डीएसपी सिल्ली, डीएपी बुंडू, रामगढ़ डीएसपी और सीमा से सटे झारखंड के कई थाना प्रभारी मौजूद थे. पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से झालदा डीएसपी और सीमावर्ती थानों के प्रभारी मौजूद थे.
पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण
झारखंड पुलिस के लिए पश्चिम बंगाल सीमा काफी महत्वपूर्ण है, रांची से सटे पश्चिम बंगाल सीमा से शराब और हथियारों की तस्करी होती रही है. नक्सलियों की आवाजाही को लेकर भी यह इलाका पहले काफी संवेदनशील रहा है. सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत के बाद इलाके में नक्सलियों का खतरा कम हुआ है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीमा पर अभी से चौकसी शुरू कर दी गई है, ताकि अपराधी, नक्सली या तस्कर किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें.
यह भी पढ़ें:
महिलाओं की सुरक्षा के लिए जमशेदपुर पुलिस की पहल, शक्ति कमांडो किए गए तैनात - Shakti Commando formed