गोड्डा:झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मंत्री बनने के बाद के पहली बार गोड्डा पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही कृषि मंत्री ने इस दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर योजनाओं से जुड़ी जानकारी ली.
गोड्डा को कृषि के क्षेत्र में मॉडल बनाने के लिए कार्य करें पदाधिकारीः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री दीपिका ने इस दौरान कहा कि वो मंत्री बनने के बाद पहली बार गोड्डा दौरे पर पहुंची हैं. ऐसे में वो चाहेंगी कि गोड्डा जिला कृषि के क्षेत्र में मॉडल बने.साथ ही उन्होंने कहा कि समय कम है और काम ज्यादा है. इसलिए किसानों से जुड़ी योजनाओं के कार्य में तेजी लाएं, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.
गंगासागर डैम प्रभावित किसानों की समस्या का करें समाधान
साथ ही उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले के महगामा के गंगासागर डैम के पानी के कारण बड़े इलाके में धान के बिचड़े डूब रहे हैं. उन्होंने कृषि विभाग को समन्वय बनाकर पीड़ित किसानों से मिलने और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है.
गोड्डा में आम बागवानी के लिए रिसर्च सेंटर विकसित करने का मंत्री से आग्रह
वहीं कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रविशंकर ने गोड्डा में बीज उत्पादन और आम की बागवानी को लेकर रिसर्च सेंटर विकसित करने का आग्रह कृषि मंत्री से किया.
मेहरमा, महगामा और ठाकुरगंगटी का भी कृषि मंत्री ने किया दौरा
वहीं सूबे की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यक्रम के बाद गोड्डा के योगिनी स्थान में पूजा अर्चना की. इसके बाद महगामा, मेहरमा और ठाकुरगंगटी क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जगह-जगह कृषि मंत्री का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-