ETV Bharat / state

झांसी जेलर पर हमला करने वाले दो और बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली लगने से घायल - JHANSI NEWS

झांसी में जेलर पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv Bharat
झांसी जेलर पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार (Pic Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:27 PM IST

झांसी: जेलर पर हमला करने वाले हमीरपुर जेल में बंद अपराधी कमलेश यादव के बेटों के साथी रहे दो आरोपियों की रविवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

झांसी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के इशारे पर उसके बेटोंं ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें एक सिपाही भी घायल हुआ था. इसमें कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव को पुलिस ने 19 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी (video credit; Etv Bharat)

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद और स्वाट टीम को सूचना मिली कि रविवार को हमला करने वाले दो अपराधी अशरफ और नदीम कानपुर हाइवे से मुस्तरा की तरफ मोटरसाइकिल से जाना वाले हैं. इन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाकर इनकी घेराबंदी की गई. दोनों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अशरफ के पैर में गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें - झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, सिपाही को भी बुरी तरह पीटा, आरोपियों की तलाश जारी - JAILER ATTACKED IN JHANSI

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, नदीम को भी पकड़ लिया गया है. अशरफ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक बरामद की है. एसपी ने जेलर पर हमले का कारण बताते हुए कहा कि अपराधी कमलेश यादव को झांसी जेल में संदिग्ध गतिविधियों और जेल प्रशासन के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की आशंका के कारण जेलर द्वारा हमीरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

इससे वह जेलर से दुश्मनी रखने लगा था. इसी के चलते कमलेश यादव ने हमीरपुर जेल में ही अपने बेटों से मुलाकात के समय रणनीति बनाई थी. वहीं, हमले में शामिल अभी और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.


यह भी पढ़ें - झांसी में दिनदहाड़े मुठभेड़; जेलर पर हमला करने वाले अपराधी के बेटे को लगी गोली, कई दिन से था फरार - JHANSI NEWS

झांसी: जेलर पर हमला करने वाले हमीरपुर जेल में बंद अपराधी कमलेश यादव के बेटों के साथी रहे दो आरोपियों की रविवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

झांसी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के इशारे पर उसके बेटोंं ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें एक सिपाही भी घायल हुआ था. इसमें कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव को पुलिस ने 19 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी (video credit; Etv Bharat)

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद और स्वाट टीम को सूचना मिली कि रविवार को हमला करने वाले दो अपराधी अशरफ और नदीम कानपुर हाइवे से मुस्तरा की तरफ मोटरसाइकिल से जाना वाले हैं. इन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाकर इनकी घेराबंदी की गई. दोनों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अशरफ के पैर में गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें - झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, सिपाही को भी बुरी तरह पीटा, आरोपियों की तलाश जारी - JAILER ATTACKED IN JHANSI

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, नदीम को भी पकड़ लिया गया है. अशरफ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक बरामद की है. एसपी ने जेलर पर हमले का कारण बताते हुए कहा कि अपराधी कमलेश यादव को झांसी जेल में संदिग्ध गतिविधियों और जेल प्रशासन के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की आशंका के कारण जेलर द्वारा हमीरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

इससे वह जेलर से दुश्मनी रखने लगा था. इसी के चलते कमलेश यादव ने हमीरपुर जेल में ही अपने बेटों से मुलाकात के समय रणनीति बनाई थी. वहीं, हमले में शामिल अभी और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.


यह भी पढ़ें - झांसी में दिनदहाड़े मुठभेड़; जेलर पर हमला करने वाले अपराधी के बेटे को लगी गोली, कई दिन से था फरार - JHANSI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.