ETV Bharat / state

फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" रिलीज, जानें दर्शकों ने क्या कहा - RAJ SHANDILYA LATEST MOVIE

फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ निर्देशक राज शांडिल्य के कुछ खास संबंधियों ने भी अभिनय किया है.

फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य की नई फिल्म.
फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य की नई फिल्म. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:25 PM IST

झांसी : झांसी के खाती बाबा निवासी राज शांडिल्य की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शुक्रवार 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के अभिनय से सराबोर काॅमेडी फिल्म में दर्शकों को लोटपोट करने की पूरी क्षमता है. फिल्म निर्माताओं का दावा है कि सिनेमाघर जाने वाले लोग अपने हंसी ठहाकों को रोक नहीं पाएंगे.

झांसी के खाती बाबा निवासी राज शांडिल्य ने इसके पहले ड्रीमगर्ल व ड्रीमगर्ल-2 जैसी सुपरहिट फिल्म का लेखन व निर्देशन किया था. इन फिल्मों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और कमाई भी की थी. इस बार राज शांडिल्य नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ लेकर आए हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी व राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मल्लिका शेहरावत, विजयराज, मुकेश तिवारी, अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया समेत कई कलाकार भी अहम किरदार में हैं.

कॉमेडी से भरपूर फिल्म में 90 के दशक के हिट गाने भी हैं. फिल्म एक सीडी की चोरी पर आधारित है. फिल्म की कहानी के अनुसार तृप्ति ढीमरी व राजकुमार राव अपना एक प्राइवेट वीडियो बनाकर यादों को सहेजने के लिए सीडी में कैद करके रख लेते हैं. यह सीडी एक दिन घर से चोरी हो जाती है. जिसे ढूंढने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ता है. इसके बाद दारोगा का किरदार निभा रहे विजयराज की एंट्री सीडी को ढूंढने के लिए होती है. आखिर में सीडी चोर कौन होता है. यही सस्पेंस लोगों को अंत तक बांधे रखता है. फिल्म में दमदार डॉयलॉग और हंसी की फुलझड़ियों से लोग बोर नहीं होते हैं. फिल्म के गाने भी लगातार ट्रेंडिंग में बने हुए हैं.


टी सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स, वकाऊ फिल्म्स और राज शांडिल्य के प्रोडक्शन ‘कथावाचक फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन व निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. साथ ही निर्माता के तौर पर भी राज शांडिल्य हैं. बुंदेलखंड के झांसी से ताल्लुक रखने वाले राज शांडिल्य ने इसमें अपने शहर के लोगों को भी मौका दिया है. जिसमें निर्देशन टीम में इलाईट के पास रहने वाले क्रिशानु सिंह राठौर, खाती बाबा निवासी दिनेश शांडिल्य ने काम किया है. अभिनय में खाती बाबा निवासी जीतू देवानंद हवलदार के किरदार में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें : झांसी: ईटीवी भारत से बोले ड्रीमगर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य, फिल्मों में दिखाऊंगा बुंदेलखंड की खूबसूरती

यह भी पढ़ें : झांसी: फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य का पूर्व मंत्री ने किया सम्मान

झांसी : झांसी के खाती बाबा निवासी राज शांडिल्य की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ शुक्रवार 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के अभिनय से सराबोर काॅमेडी फिल्म में दर्शकों को लोटपोट करने की पूरी क्षमता है. फिल्म निर्माताओं का दावा है कि सिनेमाघर जाने वाले लोग अपने हंसी ठहाकों को रोक नहीं पाएंगे.

झांसी के खाती बाबा निवासी राज शांडिल्य ने इसके पहले ड्रीमगर्ल व ड्रीमगर्ल-2 जैसी सुपरहिट फिल्म का लेखन व निर्देशन किया था. इन फिल्मों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और कमाई भी की थी. इस बार राज शांडिल्य नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ लेकर आए हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी व राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा मल्लिका शेहरावत, विजयराज, मुकेश तिवारी, अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया समेत कई कलाकार भी अहम किरदार में हैं.

कॉमेडी से भरपूर फिल्म में 90 के दशक के हिट गाने भी हैं. फिल्म एक सीडी की चोरी पर आधारित है. फिल्म की कहानी के अनुसार तृप्ति ढीमरी व राजकुमार राव अपना एक प्राइवेट वीडियो बनाकर यादों को सहेजने के लिए सीडी में कैद करके रख लेते हैं. यह सीडी एक दिन घर से चोरी हो जाती है. जिसे ढूंढने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ता है. इसके बाद दारोगा का किरदार निभा रहे विजयराज की एंट्री सीडी को ढूंढने के लिए होती है. आखिर में सीडी चोर कौन होता है. यही सस्पेंस लोगों को अंत तक बांधे रखता है. फिल्म में दमदार डॉयलॉग और हंसी की फुलझड़ियों से लोग बोर नहीं होते हैं. फिल्म के गाने भी लगातार ट्रेंडिंग में बने हुए हैं.


टी सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स, वकाऊ फिल्म्स और राज शांडिल्य के प्रोडक्शन ‘कथावाचक फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन व निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. साथ ही निर्माता के तौर पर भी राज शांडिल्य हैं. बुंदेलखंड के झांसी से ताल्लुक रखने वाले राज शांडिल्य ने इसमें अपने शहर के लोगों को भी मौका दिया है. जिसमें निर्देशन टीम में इलाईट के पास रहने वाले क्रिशानु सिंह राठौर, खाती बाबा निवासी दिनेश शांडिल्य ने काम किया है. अभिनय में खाती बाबा निवासी जीतू देवानंद हवलदार के किरदार में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें : झांसी: ईटीवी भारत से बोले ड्रीमगर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य, फिल्मों में दिखाऊंगा बुंदेलखंड की खूबसूरती

यह भी पढ़ें : झांसी: फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य का पूर्व मंत्री ने किया सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.