मुरैना। उत्तर प्रदेश के झांसी के एक ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी दीपक अहिरवार ने आत्महत्या कर ली. उसने झांसी से 135 किमी दूर जाकर मुरैना के काशीबाई धर्मशाला में खुद को खत्म कर लिया. आरोपी का पीछा करते हुए पहुंची झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि युवक प्रेमिका की किसी और से शादी करने से नाराज था और उसने बीती 23 जून की रात को उसकी हत्या कर दी थी.
मुरैना में धर्मशाला में ठहरा था
मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला 26 वर्षीय युवक दीपक अहरिवार पुत्र धनीराम, मंगलवार की सुबह 6 बजे मुरैना आया और रुकने के उद्देश्य से स्टेशन रोड महादेव नाका स्थित काशीबाई धर्मशाला पहुंचा. मर्डर के आरोपी दीपक ने धर्मशाला मैनेजर को बताया कि वो आगरा से ग्वालियर जाने के दौरान मुरैना में रुक गया है. दीपक ने धर्मशाला में ठहरने के लिए एयरकंडीशनर वाला कमरा बुक कराया जिसके लिए उसने 600 रुपये जमा किया.
एटीएम ट्रांजेक्शन से मिली लोकेशन
दीपक ने धर्मशाला में सुबह कमरा बुक करने के बाद दोपहर को स्टेशन रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकाला. लगातार दीपक को ट्रैस कर रही झांसी पुलिस को उसके ट्रांजेक्शन से लोकेशन की जानकारी मिली. इसके बाद झांसी पुलिस उसके लोकेशन के आधार पर मुरैना पहुंची. पुलिस शहर के सभी होटल और लॉज चेक करने लगी. शाम को पुलिस काशीबाई धर्मशाला पहुंची. जब काउंटर पर रजिस्टर चेक किया गया तो दीपक अहिरवार के वहां ठहरने की जानकारी मिली. पुलिस ने दीपक का कमरा खुलवाना चाहा तो अन्दर से कोई आवाज नहीं आई. खिड़की से देखा तो आरोपी मृत अवस्था में था. झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
झांसी पुलिस ने दतिया पुलिस को दी सूचना
मुरैना एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया, '' युवक सुबह 6 बजे काशीबाई धर्मशाला में कमरा बुक करके ठहरा हुआ था. युवक पर झांसी में लड़की की गोली मारकर हत्या का आरोप था. उसको झांसी पुलिस लगातार ढूंढ रही थी. झांसी पुलिस उसकी तलाश करते हुए काशीबाई धर्मशाला पहुंची तो पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. झांसी पुलिस के माध्यम से हमें घटना की जानकारी मिली थी.''
यह भी पढ़ें: प्रेमिका की हत्या कर शव फेंकने जा रहा था प्रेमी, पुलिस को देख कर दिया कांड 'मेरी गर्लफ्रेंड पर दोस्त की गंदी नजर थी...इसलिए मार डाला', पंकज राज हत्याकांड का खुलासा |
प्रेमिका की गोली मारकर कर दी थी हत्या
दतिया जिले के बरगांय सोनागिर का दीपक अहिरवार और पड़ोस में रहने वाली काजल अहिरवार दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी भी करना चाहते थे. कुछ दिनों पहले दीपक और काजल घर से भागे भी थे लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया था. इसके बाद काजल के घरवालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया और उसे झांसी के पास खोड़न गांव में ननिहाल भेज दिया. 24 जून को वहीं से उसकी शादी भी होनी थी, जिसके लिए वह झांसी के सीपरी बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने पहुंची थी. दीपक भी ब्यूटी पार्लर पर पहुंच गया. उसने वहीं पर काजल की गोली मारकर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से आरोपी झांसी से मुरैना भाग आया और सुसाइड कर लिया.