ETV Bharat / state

बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - Youth Congress Protest

Jhalawar Power Cut Issue, यूथ कांग्रेस ने झालावाड़ में बिजली कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर भजनलाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जमकर नारेबाजी की.

Youth Congress Protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 4:15 PM IST

अशोक कुलेरिया ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती व प्रदेश में बढ़ाए गए स्थाई विद्युत शुल्क व फ्यूल सरचार्ज वापस लेने तथा कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर झालावाड़ युवा कांग्रेस ने बुधवार को मिनी सचिवालय पहुंच प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की. वहीं, बाद में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

यूथ कांग्रेस संभाग प्रभारी अशोक कुलेरिया ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अकारण बिजली कटौती की जा रही है, जिससे झालावाड़ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में आमजन व किसान पीड़ित एवं दुखी हैं. लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती किए जाने से क्षेत्र के किसान खेतों में खड़ी धान सहित अन्य फसलों में सिंचाई तक नहीं कर पा रहा है. जिससे फसलें सूखने के कगार पर आ चुकी हैं.

पढ़ें : सदन में राहुल गांधी पर टिप्पणी, युवा कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन - Youth Congress Protest

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त से उपभोक्ताओं पर जबरन बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज व स्थाई शुल्क ने आमजन एवं किसानों की कमर तोड़ दी है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के ने 100 यूनिट बिजली फ्री देकर आमजन तथा किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी. ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा 1 अगस्त से बढ़ाए गए स्थाई शुल्क व फ्यूल सर चार्ज पर पुनः विचार किया जाना आवश्यक है. ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस झालावाड़ इकाई ने मांग की कि जिले में अघोषित बिजली कटौती को रोका जाए. वहीं, किसानों को 8 घंटे 3 फेस बिजली, फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क वापस लेने व कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई.

अशोक कुलेरिया ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले में अघोषित बिजली कटौती व प्रदेश में बढ़ाए गए स्थाई विद्युत शुल्क व फ्यूल सरचार्ज वापस लेने तथा कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर झालावाड़ युवा कांग्रेस ने बुधवार को मिनी सचिवालय पहुंच प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की. वहीं, बाद में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

यूथ कांग्रेस संभाग प्रभारी अशोक कुलेरिया ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अकारण बिजली कटौती की जा रही है, जिससे झालावाड़ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में आमजन व किसान पीड़ित एवं दुखी हैं. लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती किए जाने से क्षेत्र के किसान खेतों में खड़ी धान सहित अन्य फसलों में सिंचाई तक नहीं कर पा रहा है. जिससे फसलें सूखने के कगार पर आ चुकी हैं.

पढ़ें : सदन में राहुल गांधी पर टिप्पणी, युवा कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन - Youth Congress Protest

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त से उपभोक्ताओं पर जबरन बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज व स्थाई शुल्क ने आमजन एवं किसानों की कमर तोड़ दी है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के ने 100 यूनिट बिजली फ्री देकर आमजन तथा किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी. ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा 1 अगस्त से बढ़ाए गए स्थाई शुल्क व फ्यूल सर चार्ज पर पुनः विचार किया जाना आवश्यक है. ज्ञापन में भारतीय युवा कांग्रेस झालावाड़ इकाई ने मांग की कि जिले में अघोषित बिजली कटौती को रोका जाए. वहीं, किसानों को 8 घंटे 3 फेस बिजली, फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क वापस लेने व कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.