झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के अक्षय जैन और चिराग यादव ने जोशीमठ (उत्तराखंड) की 12598 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुवारी दर्रे पर चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया है. दोनों पर्वतारोहियों ने यह मुकाम-19 डिग्री तापमान में हासिल किया.
यात्रा को 13 पर्वतारोही पूरा कर पाए : पर्वतारोहियों ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले उत्तराखंड जाकर विशेष प्रशिक्षण लिया था. 6 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक हिमालय की कुंवारी दर्रे पर पैदल चढ़ाई के लिए एक समिट का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूरे भारतवर्ष से 19 पर्वतारोहियों ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि इस यात्रा को 13 पर्वतारोही पूरा कर पाए. शेष खराब मौसम और लगातार कम होते तापमान के कारण यात्रा को पूरा करने में असफल रहे.
बता दें कि अकलेरा के रामद्वारा चौराहे और मेन मार्केट निवासी अक्षय जैन और चिराग यादव पर्वतारोहण क्षेत्र में जिले का नाम पहले भी रोशन कर चुके हैं. दोनों इसके पहले 2021 में रुद्रप्रयाग के चंद्रशिला ट्रेक 12110 फीट और 2022 में उत्तरकाशी के पहाड़ केदारकांठा 12500 फीट पर चढ़ाई कर चुके हैं. दोनों पर्वतारोहियों ने बताया कि आने वाले दिनों में चादर ट्रेक और माउंट एवरेस्ट बेसकैंप पर चढ़ाई करना चाहते हैं. अक्षय जैन सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव हैं, जब की चिराग यादव ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं.
बता दें कि कुवारी पास ट्रेक उत्तराखंड में काफी लोकप्रिय ट्रेक है. यह ट्रेक बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के लिए जाना जाता है. कुवारी पास ट्रेक से नंदा देवी कामेट और त्रिशूल सहित दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों को आसानी से देखा जा सकता है. इसका रास्ता हरे-भरे घास के मैदानों, घने जंगलों, आकर्षक गांवों से होकर जाता है. ट्रेक में मध्यम स्तर की कठिनाई होती है, इसमें अनुभवी ट्रेकर्स ही चढ़ाई कर सकते हैं. कुवारी दर्रे पर लगभग 4,264 मीटर 13,990 फीट की ऊंचाई तक चढ़ना होता है.