ETV Bharat / state

झाबुआ डायोसिस के चौथे बिशप के रूप में फादर पीटर खराड़ी का अभिषेक - फादर पीटर खराड़ी का अभिषेक

Jhabua Kharadi declared Bishop : झाबुआ कैथोलिक डायोसिस के चौथे और आदिवासी समुदाय से तीसरे बिशप के रूप में फादर पीटर खराड़ी का अभिषेक हुआ. आर्च बिशप एस दुरईराज ने उन्हें कपड़े का मुकुट, अंगूठी और हाथ में दंडाधिकार प्रदान करते हुए बिशप घोषित किया.

Father Peter Kharadi fourth Bishop of Jhabua Diocese
झाबुआ डायोसिस के चौथे बिशप के रूप में फादर पीटर खराड़ी का अभिषेक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 12:53 PM IST

झाबुआ। शहर के दिलीप गेट से शुरू हुए जुलूस में नवनियुक्त बिशप पीटर खराडी और अन्य बिशप ने लोक संस्कृति के अनुसार ढोल मांदल एवं भीली नृत्य के साथ चर्च में प्रवेश किया. यहां धर्मविधि प्रारंभ हुई. मुख्य याजक आर्च बिशप ए दुरईराज थे. उनके सहयोगी की भूमिका बिशप चाको टीजे व बिशप देवप्रसाद गणावा ने निभाई. स्थानीय कैथोलिक चर्च में हुई इस धर्मविधि के 3 आर्च बिशप, 11 बिशप, 200 से अधिक फादर, 600 सिस्टर और 8 हजार समाजजन साक्षी बने.

कई बिशप मौजूद रहे

इस मौके पर गांधी नगर गुजरात के आर्च बिशप थॉमस मैकवान, भोपाल के आर्च बिशप लीयो कार्निलियों, उज्जैन के बिशप सेबेस्टियन वाडकेल, सागर के बिशप जेम्स अथिकालम, सतना के बिशप जोसेफ कोडकल्लिल, अहमदाबाद के बिशप रत्ना स्वामी, जबलपुर के बिशप जेराल्ड और बड़ौदा के बिशप सेबेस्टियाओ भी मौजूद रहे. फादर सिल्वेस्टर एवं फादर केनेडी ने फादर पीटर खराडी को बिशप बनने के लिए प्रस्तुत किया. जनसमूह के सामने रोम के संत पॉप फ्रांसिस का नियुक्ति आदेश प्रस्तुत कर उसका वाचन किया गया.

Father Peter Kharadi fourth Bishop of Jhabua Diocese
आदिवासी समुदाय से तीसरे बिशप के रूप में फादर पीटर खराड़ी

मुकुट और अंगूठी पहनाई

इस नियुक्ति आदेश को सहसम्मान भीली नृत्य के साथ पवित्र वेदी तक लाया गया. इसके बाद सभी बिशप ने नए बिशप पीटर खराड़ी के लिए प्रार्थना की. उनके सिर पर पवित्र तेल से अभियंजन किया गया. आर्च बिशप एस दुरईराज ने उनके सर पर कपडे़ का बना हुआ मुकुट और उंगली में अंगूठी पहनाकर हाथ में दंडाधिकार प्रदान किया. इसके पहले सभी बिशप ने नए और फिर झाबुआ डायोसिस में कार्यरत सभी फादर ने नए बिशप पीटर खराडी के हाथों का चुम्बन किया.

1977 में धार्मिक जीवन की शुरुआत

झाबुआ जिले के ग्राम कलदेला के निवासी बिशप पीटर खराड़ी ने 1977 में कैथोलिक डायोसिस अजमेर में संत टेरेसा गुरुकुल से अपने धार्मिक जीवन की शुरुआत की. 7 दिसंबर 1985 में उनका उपयाजकीय अभिषेक नागपुर सेमनरी में संपन्न हुआ. वहीं 6 अप्रैल 1988 में वे फादर नियुक्त हुए. थांदला पल्ली में हुए कार्यक्रम में उनका पुरोहिताई अभिषेक स्व बिशप पातालीन के द्वारा संपन्न हुआ था. 1991 से 1996 तक उन्होंने थांदला पल्ली और फिर 1996 से 1998 तक संत एंड्रयू चर्च आमलीपाडा में सहायक पल्ली पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई.

ALSO READ:

दो बार झाबुआ के चांसलर

वर्ष 2002 में झाबुआ डायोसिस का गठन होने के बाद वे संत जोसफ पल्ली उन्नई में पल्ली पुरोहित बने. अक्टूबर 2006 में केथेड्रिल चर्च झाबुआ में पल्ली पुरोहित और विकार जनरल के रूप में सेवाएं दी. 19 अक्टूबर 2006 से 16 जून 2009 तक दो बार कैथोलिक डायलिसिस झाबुआ के चांसलर के रूप में कार्य किया. बिशप बसिल भूरिया के निधन के उपरांत झाबुआ डायोसिस के एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में समस्त प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं.

झाबुआ। शहर के दिलीप गेट से शुरू हुए जुलूस में नवनियुक्त बिशप पीटर खराडी और अन्य बिशप ने लोक संस्कृति के अनुसार ढोल मांदल एवं भीली नृत्य के साथ चर्च में प्रवेश किया. यहां धर्मविधि प्रारंभ हुई. मुख्य याजक आर्च बिशप ए दुरईराज थे. उनके सहयोगी की भूमिका बिशप चाको टीजे व बिशप देवप्रसाद गणावा ने निभाई. स्थानीय कैथोलिक चर्च में हुई इस धर्मविधि के 3 आर्च बिशप, 11 बिशप, 200 से अधिक फादर, 600 सिस्टर और 8 हजार समाजजन साक्षी बने.

कई बिशप मौजूद रहे

इस मौके पर गांधी नगर गुजरात के आर्च बिशप थॉमस मैकवान, भोपाल के आर्च बिशप लीयो कार्निलियों, उज्जैन के बिशप सेबेस्टियन वाडकेल, सागर के बिशप जेम्स अथिकालम, सतना के बिशप जोसेफ कोडकल्लिल, अहमदाबाद के बिशप रत्ना स्वामी, जबलपुर के बिशप जेराल्ड और बड़ौदा के बिशप सेबेस्टियाओ भी मौजूद रहे. फादर सिल्वेस्टर एवं फादर केनेडी ने फादर पीटर खराडी को बिशप बनने के लिए प्रस्तुत किया. जनसमूह के सामने रोम के संत पॉप फ्रांसिस का नियुक्ति आदेश प्रस्तुत कर उसका वाचन किया गया.

Father Peter Kharadi fourth Bishop of Jhabua Diocese
आदिवासी समुदाय से तीसरे बिशप के रूप में फादर पीटर खराड़ी

मुकुट और अंगूठी पहनाई

इस नियुक्ति आदेश को सहसम्मान भीली नृत्य के साथ पवित्र वेदी तक लाया गया. इसके बाद सभी बिशप ने नए बिशप पीटर खराड़ी के लिए प्रार्थना की. उनके सिर पर पवित्र तेल से अभियंजन किया गया. आर्च बिशप एस दुरईराज ने उनके सर पर कपडे़ का बना हुआ मुकुट और उंगली में अंगूठी पहनाकर हाथ में दंडाधिकार प्रदान किया. इसके पहले सभी बिशप ने नए और फिर झाबुआ डायोसिस में कार्यरत सभी फादर ने नए बिशप पीटर खराडी के हाथों का चुम्बन किया.

1977 में धार्मिक जीवन की शुरुआत

झाबुआ जिले के ग्राम कलदेला के निवासी बिशप पीटर खराड़ी ने 1977 में कैथोलिक डायोसिस अजमेर में संत टेरेसा गुरुकुल से अपने धार्मिक जीवन की शुरुआत की. 7 दिसंबर 1985 में उनका उपयाजकीय अभिषेक नागपुर सेमनरी में संपन्न हुआ. वहीं 6 अप्रैल 1988 में वे फादर नियुक्त हुए. थांदला पल्ली में हुए कार्यक्रम में उनका पुरोहिताई अभिषेक स्व बिशप पातालीन के द्वारा संपन्न हुआ था. 1991 से 1996 तक उन्होंने थांदला पल्ली और फिर 1996 से 1998 तक संत एंड्रयू चर्च आमलीपाडा में सहायक पल्ली पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई.

ALSO READ:

दो बार झाबुआ के चांसलर

वर्ष 2002 में झाबुआ डायोसिस का गठन होने के बाद वे संत जोसफ पल्ली उन्नई में पल्ली पुरोहित बने. अक्टूबर 2006 में केथेड्रिल चर्च झाबुआ में पल्ली पुरोहित और विकार जनरल के रूप में सेवाएं दी. 19 अक्टूबर 2006 से 16 जून 2009 तक दो बार कैथोलिक डायलिसिस झाबुआ के चांसलर के रूप में कार्य किया. बिशप बसिल भूरिया के निधन के उपरांत झाबुआ डायोसिस के एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में समस्त प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.