ETV Bharat / state

केजरीवाल का बिना नाम लिए बोले एमपी के सीएम- चोरों, बेईमानों के लिए सही स्थान है जेल, ये वहीं हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते थे - Mp Cm comments on Kejriwal - MP CM COMMENTS ON KEJRIWAL

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले केजरीवाल के भ्रष्ट मंत्री जेल गए और अब खुद सीएम जेल चले गए. हद तो ये है कि कांग्रेस इनका समर्थन कर रही है.

MP CM COMMENTS ON KEJRIWAL
सीएम मोहन यादव का केजरीवाल पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:27 PM IST

सीएम मोहन यादव का केजरीवाल पर निशाना

झाबुआ. लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया में शामिल होने राणापुर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली में ये कहने वाला कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा, मैं गरीबों की बात करूंगा और बेईमानों को जेल भेज दूंगा वे खुद भ्रष्टाचार में जेल चले गए हैं. सीएम ने कहा कि पहले उनके भ्रष्ट मंत्री जेल गए और अब खुद सीएम जेल चले गए. सीएम ने कहा कि हद तो ये है कि कांग्रेस इनका समर्थन कर रही है.

जेल चले गए पर इनसे पद नहीं छूट रहा

झाबुआ के भगोरिया उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ' जब किसी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट हो जाए और मुकदमा बन जाए तो पहले खुद को दोष मुक्त साबित करना पड़ता है. इनके पहले जितने भी नेता हुए और भूल से किसी के भी खिलाफ रिपोर्ट हो गई तो सबने पद छोड़ा. पहले वे न्यायालय गए और अपने आप को दोष मुक्त सिद्ध किया, फिर वापस आए.' डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और उसके पहले रेल मंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ' हमारे देश की परंपरा यही रही है, लेकिन ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनके 21 नेता और दो-दो मंत्री शराब घोटाले में अंदर चले गए, लेकिन वे पद नहीं छोड़ रहे'

MP CM COMMENTS ON KEJRIWAL
सीएम मोहन यादव का केजरीवाल पर निशाना

Read more -

आदिवासियों से सीखें उत्सव का असली मतलब, भगौरिया के रंगों में देखें जीवन का उल्लास

होली के पहले मोहन के चुनावी रंग, मंडला में बजाया मांदल, किया जीत का उदघोष

चोरों, बेईमानों के लिए सही स्थान है जेल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ' कल उनके गुरु अन्ना हजारे ने भी कहा है कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मेरा चेला ऐसा काम कर रहा है. उनके साथ समर्थन करने वाले (कांग्रेसी) भी कैसे हैं? हम सब याद रखें एक तरफ तो इतने गंदे लोग और एक दूसकी ओर सूर्य की भांति चमकने वाले निष्कलंक मोदीजी हैं, जिनका परिवार पूरा देश है. वे पूरे देश से प्यार करते हैं. मैं इस बात की पक्की गारंटी देता हूं कि वे ऐसे बेईमानों को नहीं छोड़ेंगे. चोरों, बेईमानों और लगातार गलत काम करने वालों का एक ही स्थान है, वह है-जेल.' इसके पहले डॉक्टर मोहन यादव लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया में रंगे नजर आए और आदिवासियों के बीच थाली बजाते दिखे.

सीएम मोहन यादव का केजरीवाल पर निशाना

झाबुआ. लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया में शामिल होने राणापुर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली में ये कहने वाला कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा, मैं गरीबों की बात करूंगा और बेईमानों को जेल भेज दूंगा वे खुद भ्रष्टाचार में जेल चले गए हैं. सीएम ने कहा कि पहले उनके भ्रष्ट मंत्री जेल गए और अब खुद सीएम जेल चले गए. सीएम ने कहा कि हद तो ये है कि कांग्रेस इनका समर्थन कर रही है.

जेल चले गए पर इनसे पद नहीं छूट रहा

झाबुआ के भगोरिया उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ' जब किसी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट हो जाए और मुकदमा बन जाए तो पहले खुद को दोष मुक्त साबित करना पड़ता है. इनके पहले जितने भी नेता हुए और भूल से किसी के भी खिलाफ रिपोर्ट हो गई तो सबने पद छोड़ा. पहले वे न्यायालय गए और अपने आप को दोष मुक्त सिद्ध किया, फिर वापस आए.' डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और उसके पहले रेल मंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ' हमारे देश की परंपरा यही रही है, लेकिन ये ऐसे व्यक्ति हैं जिनके 21 नेता और दो-दो मंत्री शराब घोटाले में अंदर चले गए, लेकिन वे पद नहीं छोड़ रहे'

MP CM COMMENTS ON KEJRIWAL
सीएम मोहन यादव का केजरीवाल पर निशाना

Read more -

आदिवासियों से सीखें उत्सव का असली मतलब, भगौरिया के रंगों में देखें जीवन का उल्लास

होली के पहले मोहन के चुनावी रंग, मंडला में बजाया मांदल, किया जीत का उदघोष

चोरों, बेईमानों के लिए सही स्थान है जेल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ' कल उनके गुरु अन्ना हजारे ने भी कहा है कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मेरा चेला ऐसा काम कर रहा है. उनके साथ समर्थन करने वाले (कांग्रेसी) भी कैसे हैं? हम सब याद रखें एक तरफ तो इतने गंदे लोग और एक दूसकी ओर सूर्य की भांति चमकने वाले निष्कलंक मोदीजी हैं, जिनका परिवार पूरा देश है. वे पूरे देश से प्यार करते हैं. मैं इस बात की पक्की गारंटी देता हूं कि वे ऐसे बेईमानों को नहीं छोड़ेंगे. चोरों, बेईमानों और लगातार गलत काम करने वालों का एक ही स्थान है, वह है-जेल.' इसके पहले डॉक्टर मोहन यादव लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया में रंगे नजर आए और आदिवासियों के बीच थाली बजाते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.