ETV Bharat / state

झाबुआ से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने 'शुभ' की उम्मीद के साथ 'लाभ' के मुहूर्त में भरा नामांकन - jhabua bjp candidate nomination - JHABUA BJP CANDIDATE NOMINATION

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने गुरुवार को नामांकन पत्र जमा किया. उन्होंने लाभ के मुहूर्त में अपना पर्चा दाखिल किया. बीजेपी का कहना है कि लाभ के मुहूर्त में पर्चा भरने के बाद रिजल्ट भी शुभ आएगा.

jhabua bjp candidate nomination
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 6:35 PM IST

झाबुआ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने भरा नामांकन

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिए गुरुवार से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. पहले दिन भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया. गुरुवार को दोपहर 12:19 बजे से 1:54 बजे तक था लाभ का मुहूर्त था, इसलिए यही समय बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन भरने के लिए चुना. ज्योतिषियों का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त, सही समय और सही नक्षत्र का होना जरूरी है, तभी उस कार्य की सफलता-असफलता निर्धारित होती है. इसी कारण राजनेता जब नामांकन भरने जाते हैं तो वे शुभ समय, शुभ वार व चौघडिय़ा का ध्यान जरूर रखते हैं.

नामांकन के दौरान कौन-कौन बीजेपी नेता मौजूद रहे

गुरुवार को चैत्र माह की दशमी तिथि पर दोपहर में 12:19 से 1:54 बजे के मध्य लाभ के मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान कलेक्ट्रेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंची. उनके साथ महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, लोकसभा संयोजक किशोर शाह, झाबुआ से भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया व अलीराजपुर जिलाध्यक्ष मकू परवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे मौजूद रहे. हालांकि नामांकन कक्ष में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान के साथ मंत्री निर्मला भूरिया, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर और दोनों जिलाध्यक्ष ही गए. अन्य नेता 100 मीटर दूर परिसर में खड़े रहे. पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का वक्त लगा.

jhabua bjp candidate nomination
बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान के साथ नेता नामांकन के लिए जाते हुए

ये खबरें भी पढ़ें...

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा

एमपी में चुनाव के अलग-अलग रंग, बुरहानपुर में कोई गधा तो कोई बैलगाड़ी पर बैठकर गया नामांकन भरने

नामांकन भरने के बाद क्या बोली बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान

नामांकन भरने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने कहा "हर शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए. हमारे भारतीय समाज में हर शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं. फिर चाहे बात शादी-ब्याह की हो या फिर गृह प्रवेश अथवा अन्य कोई शुभ कार्य की. बिना शुभ मुहूर्त के हमारे यहां कोई काम नहीं होता. चुनाव भी ऐसा ही शुभ कार्य है, जिसके माध्यम से जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है. इसलिए मैंने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया है." बता दें कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, जय प्रकाश जनता दल से, रामेश्वर सिंगार व वर्धमान डामोर, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहन सिंह निगवाल, भारत आदिवासी पार्टी से लालूसिंह गामड़ और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित्रा मेड़ा, सूरज भाबर और रंगला कलेश ने नामांकन पत्र लिया है.

झाबुआ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने भरा नामांकन

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिए गुरुवार से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. पहले दिन भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया. गुरुवार को दोपहर 12:19 बजे से 1:54 बजे तक था लाभ का मुहूर्त था, इसलिए यही समय बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन भरने के लिए चुना. ज्योतिषियों का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त, सही समय और सही नक्षत्र का होना जरूरी है, तभी उस कार्य की सफलता-असफलता निर्धारित होती है. इसी कारण राजनेता जब नामांकन भरने जाते हैं तो वे शुभ समय, शुभ वार व चौघडिय़ा का ध्यान जरूर रखते हैं.

नामांकन के दौरान कौन-कौन बीजेपी नेता मौजूद रहे

गुरुवार को चैत्र माह की दशमी तिथि पर दोपहर में 12:19 से 1:54 बजे के मध्य लाभ के मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान कलेक्ट्रेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंची. उनके साथ महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, लोकसभा संयोजक किशोर शाह, झाबुआ से भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया व अलीराजपुर जिलाध्यक्ष मकू परवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे मौजूद रहे. हालांकि नामांकन कक्ष में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान के साथ मंत्री निर्मला भूरिया, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर और दोनों जिलाध्यक्ष ही गए. अन्य नेता 100 मीटर दूर परिसर में खड़े रहे. पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का वक्त लगा.

jhabua bjp candidate nomination
बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान के साथ नेता नामांकन के लिए जाते हुए

ये खबरें भी पढ़ें...

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा

एमपी में चुनाव के अलग-अलग रंग, बुरहानपुर में कोई गधा तो कोई बैलगाड़ी पर बैठकर गया नामांकन भरने

नामांकन भरने के बाद क्या बोली बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान

नामांकन भरने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अनिता चौहान ने कहा "हर शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए. हमारे भारतीय समाज में हर शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं. फिर चाहे बात शादी-ब्याह की हो या फिर गृह प्रवेश अथवा अन्य कोई शुभ कार्य की. बिना शुभ मुहूर्त के हमारे यहां कोई काम नहीं होता. चुनाव भी ऐसा ही शुभ कार्य है, जिसके माध्यम से जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है. इसलिए मैंने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया है." बता दें कि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, जय प्रकाश जनता दल से, रामेश्वर सिंगार व वर्धमान डामोर, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहन सिंह निगवाल, भारत आदिवासी पार्टी से लालूसिंह गामड़ और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित्रा मेड़ा, सूरज भाबर और रंगला कलेश ने नामांकन पत्र लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.