ETV Bharat / state

जेवर दुकान से 1 करोड़ 40 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखिए अपराधियों का दुस्साहस - Loot in Ranchi - LOOT IN RANCHI

Robbery in Ranchi. राजधानी रांची में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित डीपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े पांच की संख्या में आए अपराधियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपए के गहने और तीन लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए.

Loot in Ranchi
जेवर दुकान में लूट की सीसीटीवी तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 8:56 PM IST

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. ओम वर्मा का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया गया यह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है.

जेवर दुकान में लूट का सीसीटीवी वीडियो (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अपराधी हेलमेट पहन कर ज्वेलर्स दुकान के अंदर घुसे थे और आते ही हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने दुकान में रखे सारे जेवर और नगद पैसे लूट लिए और बड़े आराम के साथ हेलमेट पहने ही फरार भी हो गए.

रेकी कर दुकान के अंदर पहुंचे अपराधी

बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे. जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन दूसरी तरफ मूव किया सभी अपराधी दुकान के अंदर घुस गए. दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और दूसरे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और फिर लूटपाट शुरू की गई. लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे लूटकर बाहर निकले और पैदल ही बिरसा चौक की तरफ फरार हो गए.

अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्द होगी गिरफ्तारी

लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का सुराग हासिल हो चुका है कुछ सामान अपराधी रास्ते में छोड़कर भी भागे हैं जिसे बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार

रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. ओम वर्मा का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया गया यह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है.

जेवर दुकान में लूट का सीसीटीवी वीडियो (ईटीवी भारत)

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अपराधी हेलमेट पहन कर ज्वेलर्स दुकान के अंदर घुसे थे और आते ही हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने दुकान में रखे सारे जेवर और नगद पैसे लूट लिए और बड़े आराम के साथ हेलमेट पहने ही फरार भी हो गए.

रेकी कर दुकान के अंदर पहुंचे अपराधी

बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे. जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन दूसरी तरफ मूव किया सभी अपराधी दुकान के अंदर घुस गए. दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और दूसरे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और फिर लूटपाट शुरू की गई. लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे लूटकर बाहर निकले और पैदल ही बिरसा चौक की तरफ फरार हो गए.

अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्द होगी गिरफ्तारी

लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का सुराग हासिल हो चुका है कुछ सामान अपराधी रास्ते में छोड़कर भी भागे हैं जिसे बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार

रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.