ETV Bharat / state

पाकुड़ के दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, दान पेटी से दान राशि भी ले भागे चोर

Theft in Durga Mandir Pakur. पाकुड़ में एक और मंदिर में चोरी हुई है. चोरों ने दुर्गा मंदिर से मुकुट, मांगटीका और त्रिशूल के साथ ही दान का पैसा चोरी कर लिया. कुछ दिनों पहले भी दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.

Theft in Durga Mandir Pakur
Theft in Durga Mandir Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 2:02 PM IST

दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी

पाकुड़: एक तरफ जहां देश भर के मंदिरों में साफ-सफाई, साज-सज्जा और विशेष पूजा-भजन कीर्तन के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकुड़ में चोरों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शहरी क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ग्रिल काट कर देवी-देवताओं पर चढ़े मुकुट, मांगटीका और त्रिशूल की चोरी कर ली. वहीं मंदिर परिसर में रखे गए दानपेटी से भी श्रद्धालुओं द्वारा दिये गए दान की चोरी कर ली गई.

रविवार को जैसे ही पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ग्रिल टूटा हुआ है और भगवान को चढ़ाए गए आभूषण गायब हैं. पुजारी ने इसकी सूचना नगर थाना के साथ-साथ मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल दल-बल के साथ पहुंचे और पूछताछ की.

पुलिस कर रही मामले की जांच: एसडीपीओ ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और एक टीम गठित कर मामले की जांच की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. हाल ही में राजापाड़ा स्थित मां नित्य काली और जटाधारी मंदिर में हुई चोरी के मामले में एसडीपीओ ने कहा कि उस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

लोगों में आक्रोश: इधर, मंदिर में बढ़ी चोरी की घटनाओं को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त पर विशेष ध्यान नहीं देने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है, जिसके कारण वे मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच भी नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें: रांची में सुरक्षित नहीं हैं भगवान, चोरों ने मंदिर में की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

यह भी पढ़ें: रांची के एक और मंदिर में हुई चोरी, लोगों में खासा आक्रोश, छानबीन में जुटी पुलिस

दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी

पाकुड़: एक तरफ जहां देश भर के मंदिरों में साफ-सफाई, साज-सज्जा और विशेष पूजा-भजन कीर्तन के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकुड़ में चोरों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शहरी क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ग्रिल काट कर देवी-देवताओं पर चढ़े मुकुट, मांगटीका और त्रिशूल की चोरी कर ली. वहीं मंदिर परिसर में रखे गए दानपेटी से भी श्रद्धालुओं द्वारा दिये गए दान की चोरी कर ली गई.

रविवार को जैसे ही पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ग्रिल टूटा हुआ है और भगवान को चढ़ाए गए आभूषण गायब हैं. पुजारी ने इसकी सूचना नगर थाना के साथ-साथ मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल दल-बल के साथ पहुंचे और पूछताछ की.

पुलिस कर रही मामले की जांच: एसडीपीओ ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और एक टीम गठित कर मामले की जांच की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. हाल ही में राजापाड़ा स्थित मां नित्य काली और जटाधारी मंदिर में हुई चोरी के मामले में एसडीपीओ ने कहा कि उस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

लोगों में आक्रोश: इधर, मंदिर में बढ़ी चोरी की घटनाओं को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त पर विशेष ध्यान नहीं देने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है, जिसके कारण वे मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच भी नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें: रांची में सुरक्षित नहीं हैं भगवान, चोरों ने मंदिर में की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

यह भी पढ़ें: रांची के एक और मंदिर में हुई चोरी, लोगों में खासा आक्रोश, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.