ETV Bharat / state

फतेहाबाद में हथियार दिखाकर ज्वेलर्स से लूट, 2 लाख की चांदी के जेवर लेकर दो बाइक सवार बदमाश फरार - JEWELERS SHOP ROBBERY IN FATEHABAD

फतेहाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हथियार दिखाकर लाखों की लूट की.

Jewelers shop Robbery in Fatehabad
Jewelers shop Robbery in Fatehabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 7:46 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. युवको ने पिस्तौल दिखाकर ज्वेलर से दो लाख रुपये की चांदी लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

दुकान पर 2 लाख के गहने चोरी: बता दें कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान चलाया हुआ है और जगह-जगह शहरों की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके बावजूद युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

Jewelers shop Robbery in Fatehabad (Etv Bharat)

हथियार दिखार लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, टोहाना शास्त्री बाजार स्थित रतन ज्वैलर्स पर दो युवकों ने बंदूक तानकर दुकान में लूट की. दुकान पर मौजूद शिव शंकर ने बताया कि एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था. दूसरे ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था. युवकों ने उसे रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी दी और कहा कि जो भी सामान पड़ा है उसे बाहर निकाल दो. जिस पर युवक काउंटर में पड़ी करीब 2 किलो चांदी के गहने वहां से उठाकर बाहर निकाले और बाइक पर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि गहनों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. दुकानदार ने बताया कि आरोपी उसके मोबाइल भी उठा ले गए.क फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब की लूट, कैंटर पलटने से एक्सप्रेस वे पर बिखरी बोतलें, ड्राइवर और हेल्पर फरार

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. युवको ने पिस्तौल दिखाकर ज्वेलर से दो लाख रुपये की चांदी लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

दुकान पर 2 लाख के गहने चोरी: बता दें कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान चलाया हुआ है और जगह-जगह शहरों की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके बावजूद युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

Jewelers shop Robbery in Fatehabad (Etv Bharat)

हथियार दिखार लूट: मिली जानकारी के मुताबिक, टोहाना शास्त्री बाजार स्थित रतन ज्वैलर्स पर दो युवकों ने बंदूक तानकर दुकान में लूट की. दुकान पर मौजूद शिव शंकर ने बताया कि एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था. दूसरे ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था. युवकों ने उसे रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी दी और कहा कि जो भी सामान पड़ा है उसे बाहर निकाल दो. जिस पर युवक काउंटर में पड़ी करीब 2 किलो चांदी के गहने वहां से उठाकर बाहर निकाले और बाइक पर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि गहनों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. दुकानदार ने बताया कि आरोपी उसके मोबाइल भी उठा ले गए.क फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब की लूट, कैंटर पलटने से एक्सप्रेस वे पर बिखरी बोतलें, ड्राइवर और हेल्पर फरार

Last Updated : Nov 29, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.