बक्सर: दिल्ली-पटना रेलखण्ड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप खिलाफतपुर गांव के सामने ट्रेन से गिरकर जहानाबाद के एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चलकर पटना की ओर जा रही थी. ट्रेन जैसे ही बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप ख़िलाफ़तपुर गांव के समीप पहुंची, एक युवक ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
रेल पुलिस की लापरवाहीः रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहे लोगों ने बिहार के बक्सर एवं यूपी के दिलदारनगर रेल राज्य पुलिस के साथ ही बक्सर मुफस्सिल थाने की पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी. 6 घंटे से अधिक समय तक इस भीषण गर्मी में घायल युवक मौत को मात देता रहा. अंततः पुलिसिया लापरवाही एवं संवेदनहीन समाज के रखवालो की लापरवाही के कारण युवक की तड़प तड़प कर मौत हो गई. किसी ने भी उसकी मदद करने की जहमत नही उठाई. 8 घण्टे बाद युवक के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर बक्सर में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया.
मानवता शर्मसारः बक्सर रेल राज्य पुलिस के थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि मृत युवक जहानाबाद के रहने वाला है. उसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजन आ रहे हैं. पुलिस तो सीमा विवाद में उलझी रही, लेकिन वहां मौजूद लोग भी घायल युवक को अस्पताल पहुंचा देते तो शायद उसकी जान बच सकती थी. रेल एसपी के सरकारी नम्बर पर फोन कर घटना के बाबत जानकारी लेने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन नहीं उठाया.
"पोल संख्या एवं कर्मनाशा नदी की सीमा को लेकर कुछ विवाद था.पहले उत्तर प्रदेश की दिलदारनगर की रेल पुलिस आई थी. लेकिन वह युवक को छोड़कर चली गई. हमारी टीम को मेमो मिला तो एक बार खोजकर चली आई कही कोई नही था. पुनः मेमो मिला जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को लाया जा रहा है."-बिजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बक्सर रेल राज्य पुलिस
इसे भी पढ़ें- बक्सर में पार्सल वैन से बरामद हुई 15 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले कर जा रहे थे तस्कर - Liquor recovered in Buxar