जहानाबाद: अगर आपका मोबाइल कभी खोया या लूट लिया गया है और जिसके लिए आप ना उम्मीद हो गए हों, तो ऐसा सोचना गलत है. जहानाबाद पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने 34 लोगों को मोबाइल वापस किया है. लोगों ने पुलिस के इस अभियान की काफी तारीफ की.
34 मोबाइल बरामद: दरअसल, जहानाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया, जिसमें खोए हुए मोबाइल को पुलिस बरामद कर लोगों को वापस कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस द्वारा 34 मोबाइल बरामद किया गया है, जिसका मोबाइल खो गया था जिसके द्वारा सनहा दर्ज किया गया था. विभिन्न थाने के पुलिस द्वारा एवं साइबर थाना के मदद से सभी मोबाइल को लोकेशन के आधार पर बरामद किया गया.
"साल भर पहले मेरा मोबाइल खो गया था. मुझे अचानक फोन आया कि आपका मोबाइल मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं. मुझे विश्वास नहीं था कि मेरा मोबाइल वापस मिलेगा. लेकिन पुलिस के सहयोग से यह मोबाइल वापस मिला है. इसलिए इस कार्य के लिए पुलिस को तहे दिल से बधाई देता हूं." - रजनीश कुमार, पीड़ित
कैसे मिलता है लोगों को मोबाइल? : दरअसल, गुम हुए मोबाइल को लेकर पहले थानों में सनहा दर्ज कराया जाता है. इसके बाद पुलिस अभियान चलाकर लोगों का मोबाइल खोज निकलती है और उनके वास्तविक मालिकों को वापस कर देती है. यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है.
ऑपरेशन मुस्कान से चेहरे पर लौटी खुशी : मोबाइल खोते ही लोगों को कई अहम जानकारियों से हाथ धोना पड़ता है. मोबाइल के चोरी होने या खो जाने के बाद शायद ही लोग उसके मिलने की उम्मीद लगाते हैं. लेकिन पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल रिकवर कर उन्हें असली मालिकों तक पहुंचाकर लोगों की मुस्कान लौटा रही है.
ये भी पढ़ें :-Bagaha News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लौटाए गए मोबाइल, 42 स्मार्टफोन धारकों के किए गए हवाले