इंदौर (PTI)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को आरोप लगाया "भाजपा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में नफरत फैलाकर वोट हासिल करना चाहती है. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए कुछ बयानों के बारे में पूछे जाने पर पटवारी ने इंदौर में संवाददाताओं से ये बात कही. पटवारी ने कहा, "भाजपा केवल नफरत फैलाकर वोट हासिल करना चाहते हैं.". बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मध्यप्रदेश से भी कई कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र में जोर-शोर से प्रचार किया है.
मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी
जीतू पटवारी ने सवाल किया, ''महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताना होगा कि मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा मतदाताओं को दिए गए कितने वादों को पूरा किया गया है. क्या मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये की मासिक सहायता दी जा रही है?'' उन्होंने आरोप लगाया "13 नवंबर को मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अकल्पनीय अराजकता' हुई. इस अराजकता के बावजूद हम विजयपुर उपचुनाव जीतेंगे.'' पटवारी ने यह भी दावा किया कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे अप्रत्याशित होंगे. बता दें कि उपचुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर को होनी है.
- जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज, लंदन में उद्योगपतियों से करेंगे राम-लक्ष्मण की बातें
- 'दिन में तबादला और रात में जारी होती है लिस्ट', IAS ट्रांसफर पर जीतू पटवारी ने कही बड़ी बात
मध्यप्रदेश में खाद के लिए किसान परेशान
जीतू पटवारी ने का कहना है "मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को छीनने और उनके कल्याण के लिए दिए गए पैसे को अन्य कार्यों पर खर्च किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं." उन्होंने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. मध्यप्रदेश में किसान खाद के लिए रातभर खाद वितरण केंद्रों पर डेरा डालकर बैठे हैं, उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा. क्या ऐसे होगा किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा.