कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2025)आयोजित करने जा रही है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. इसमें एक दिन शेष है. अभी भी इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे अपनी फीस 22 नवम्बर रात 11.55 बजे तक जमा कर सकेंगे. इस साल रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड बना है. अब तक 12.50 लाख कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं, जबकि बीते साल जनवरी सेशन में आवेदन 12 लाख 21 हजार 764 थे. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रवेश परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा लगातार बढ़ रही है.
बीते साल दोनों सेशन में मिलाकर 14 लाख कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी. ऐसे में अप्रैल सेशन में भी कुछ कैंडिडेट साल 2025 की परीक्षा में बढ़ सकते हैं. निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल ऑनलाइन आवेदन 13 लाख से अधिक हो सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में आवेदन भरना है. ऐसे भी कई आवेदक हैं, जिनके पास पहले आवेदन में मांगी गई कैटेगरी संबंधित डिटेल्स नहीं थी, क्योंकि इनके पास कैटेगरी सर्टिफिकेट उपलब्ध ही नहीं थे.
करेक्शन का विकल्प: आवेदन में हुई गलतियों के लिए करेक्शन का विकल्प 26 व 27 नवम्बर को दिया जाएगा. इसमें कैंडिडेट आवेदन में भरी हुई सभी जानकारियों में बदलाव कर सकेंगे. बता दें कि जेईई मेन जनवरी 22 से 31 और अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 1 से 9 के बीच होगी.