ETV Bharat / state

Rajasthan: JEE MAIN 2025: इस बार बनेगा कैंडीडेट्स की संख्या का रिकॉर्ड, JEE ADVANCED में एक और चांस से बढ़ेगी संख्या - JEE MAIN 2025

JEE ADVANCED 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडीडेट्स को एक अतिरिक्त मौका दिया गया है.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 6:13 PM IST

कोटा : देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) की पात्रता में परिवर्तन किया गया है. कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है. जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन से 2.5 लाख टॉप कैंडीडेट्स का चयन किया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में साल 2023 में 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट जेईई मेन एग्जाम में आवेदन करेंगे. इसके बाद इस साल की परीक्षा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल जहां पर JEE MAIN में करीब 14 लाख कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. इस बार यह रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा जा सकता है. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है. बीते साल 2024 में जहां भारत के 300 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं 2025 में 284 शहरों में ही ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2024 में भारत के बाहर 23 देशों के 24 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 13 देश के 15 शहरों में ही आयोजित की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जरूर एक शहर बढ़ा दिया गया है. पहले जहां 12 शहरों में परीक्षा थी. इस बार 13 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इनमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा व हनुमानगढ़ में परीक्षा केंद्र बनेंगे. इनमें भरतपुर नया जुड़ा है, जबकि शेष 12 पुराने परीक्षा केंद्र वाले शहर हैं.

JEE MAIN 2025
2025 के परीक्षा केंद्रों की सूची (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: IIT एंट्रेस JEE ADVANCED में अब दो की जगह मिलेंगे तीन अटेम्प्ट, ऐसे कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा

विदेशी शहरों में म्युनिख और अबुधाबी नया जोड़ा : साल 2025 में भारत के अलावा 13 देश के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. बीते साल से 10 देश और 9 शहर इसमें कम हैं. इस साल बहरीन के मनामा, इंडोनेशिया के वेस्ट जावा, कुवैत के कुवैत सिटी, मलेशिया के कुआलालंपुर, जर्मनी के म्यूनिख, नेपाल के काठमांडू, नाइजीरिया के लागोस, ओमान के मस्कट, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद, सिंगापुर के सिंगापुरसिटी, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबूधाबी व शारजाह और युएसए के वाशिंगटन डीसी शहरों में एग्जाम केंद्र होंगे.

JEE MAIN 2025
2024 के परीक्षा केंद्रों की सूची (ETV Bharat GFX)

कनाडा से रिश्तों के दरार में के चलते हटा : साल 2023 में 23 देश में 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे, जिनमें से श्रीलंका के कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के वियना, ब्राज़ील के ब्रासीलिया, कनाडा के ओटावा, हांगकांग, मॉरीशस के पोर्ट लुइस, रूस के मास्को, दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, वियतनाम के हनोई शहरों में एग्जाम केंद्र थे, जिन्हें हटा दिया गया है. 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता की जगह वेस्ट जावा को लिया गया है. इसके अलावा यूएई के अबूधाबी और जर्मनी के म्युनिख को नया जोड़ा गया है.

कोटा : देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) की पात्रता में परिवर्तन किया गया है. कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है. जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन से 2.5 लाख टॉप कैंडीडेट्स का चयन किया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में साल 2023 में 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट जेईई मेन एग्जाम में आवेदन करेंगे. इसके बाद इस साल की परीक्षा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल जहां पर JEE MAIN में करीब 14 लाख कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था. इस बार यह रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा जा सकता है. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है. बीते साल 2024 में जहां भारत के 300 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं 2025 में 284 शहरों में ही ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2024 में भारत के बाहर 23 देशों के 24 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 13 देश के 15 शहरों में ही आयोजित की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जरूर एक शहर बढ़ा दिया गया है. पहले जहां 12 शहरों में परीक्षा थी. इस बार 13 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इनमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा व हनुमानगढ़ में परीक्षा केंद्र बनेंगे. इनमें भरतपुर नया जुड़ा है, जबकि शेष 12 पुराने परीक्षा केंद्र वाले शहर हैं.

JEE MAIN 2025
2025 के परीक्षा केंद्रों की सूची (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: IIT एंट्रेस JEE ADVANCED में अब दो की जगह मिलेंगे तीन अटेम्प्ट, ऐसे कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा

विदेशी शहरों में म्युनिख और अबुधाबी नया जोड़ा : साल 2025 में भारत के अलावा 13 देश के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. बीते साल से 10 देश और 9 शहर इसमें कम हैं. इस साल बहरीन के मनामा, इंडोनेशिया के वेस्ट जावा, कुवैत के कुवैत सिटी, मलेशिया के कुआलालंपुर, जर्मनी के म्यूनिख, नेपाल के काठमांडू, नाइजीरिया के लागोस, ओमान के मस्कट, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद, सिंगापुर के सिंगापुरसिटी, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबूधाबी व शारजाह और युएसए के वाशिंगटन डीसी शहरों में एग्जाम केंद्र होंगे.

JEE MAIN 2025
2024 के परीक्षा केंद्रों की सूची (ETV Bharat GFX)

कनाडा से रिश्तों के दरार में के चलते हटा : साल 2023 में 23 देश में 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे, जिनमें से श्रीलंका के कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के वियना, ब्राज़ील के ब्रासीलिया, कनाडा के ओटावा, हांगकांग, मॉरीशस के पोर्ट लुइस, रूस के मास्को, दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, वियतनाम के हनोई शहरों में एग्जाम केंद्र थे, जिन्हें हटा दिया गया है. 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता की जगह वेस्ट जावा को लिया गया है. इसके अलावा यूएई के अबूधाबी और जर्मनी के म्युनिख को नया जोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.