इंदौर. शहर के वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल अवर इंडिया टॉप किया है. बता दें कि जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जारी कर दिया है, उसमें टॉप पर इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी रहे हैं. इसी के साथ अलग-अलग जोन वाइज भी रिजल्ट घोषित हुए हैं. इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने कोटा की एक कोचिंग संस्थान से जेईई एडवांस्ड की तैयारी की और उसके बाद इस पूरा एग्जाम क्रैक कर टॉप किया है.
वेद ने तोड़ा 2023 का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इस एग्जाम में देश भर के कई छात्रों ने पार्टिसिपेट किया था और इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने उन सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान प्राप्त किया है. बताया जा रहा है कि 2023 में आईआईटी हैदराबाद जोन के विलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षा में टॉप किया था. इसी जोन की नायकती भाग्यश्री 360 में से 298 के साथ महिला टॉपर रही थीं लेकिन इस बार इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने हैदराबाद के दोनों छात्रों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और सबसे अधिक अंक लाकर इंदौर का नाम रोशन क्या है. कोटा से कोचिंग कर रहे वेद 360 में से 355 नंबर लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 लेकर आए हैं. इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के इतिहास में वेद लाहोटी ने 98.61 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
JEE एडवांस 2024 परीक्षा की परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड के परिणामों के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की है.
- जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- IIT JEE एडवांस्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगइन करने के बाद जरूरी जानकारी डालकर अपना रिजल्ट देखें.