कोटा: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के आयोजन की जॉइंट इंप्लीमेंटेशन कमिटी (जेआईसी) की रिपोर्ट पेश कर दी है. इसके तहत 17695 कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया, जिनमें 14200 बॉयज जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से और 3495 गर्ल्स ने फीमेल सुपर न्यूमेरेरी पूल से से प्रवेश लिया है. इस साल 1000 रैंकर्स के जारी किए गए डाटा के 45 फीसदी कैंडिडेट ने केवल दो टॉप आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली में प्रवेश लिया.
निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 24 फीसदी स्टूडेंट्स ने कानपुर व मद्रास को प्राथमिकता दी. टॉप 1000 रैंकर्स में 246 ने बॉम्बे व 204 ने दिल्ली चुना है. जबकि टॉपर्स में केवल 5 ने इंदौर और 1 ने गांधीनगर चुना है. ऐसे में साफ है कि टॉपर्स केवल टॉप 7 आईआईटी को ही ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. सबसे ज्यादा एडमिशन पुराने टॉप आईआईटीज में लिया व नए आईआईटी में प्रवेश में रूचि नहीं दिखाई. केवल नए आईआईटी में हैदराबाद आईआईटी को थोड़ी प्राथमिकता देते दिखाई दी है. कैंडिडेट पुराने टॉप आईआईटी में ही रहते हैं, भले ही उन्हें इन आईआईटी में लोअर ब्रांच ही क्यों ना मिले. वे कैंडिडेट भी नई आईआईटी की जगह पुराने आईआईटी में जाना पसंद करते हैं.
क्यों टॉपर्स चुनते हैं पुरानी आईआईटी?:
- पुराने 7 आईआईटी में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल
- कैंडिडेट कर रहे हैं अपना सर्वांगीण विकास
- इन आईआईटी में जॉब प्लेसमेंट के लिए ज्यादा आती है कंपनियां
- हर फील्ड के बच्चों को प्लेसमेंट के लिए मिलता है मौका
- विश्व की टॉप एमएनसी देती हैं पासआउट आईआईटीयंस को करोड़ों के पैकेज
- प्रोफेसर्स का रिकमंडेशन विदेश में पढ़ाई में रखता है इंर्पोटेंस
- आईआईटी में स्टार्टटप की ज्यादा संभावना
किस IIT को कितनी दी प्राथमिकता, देखिए आंकड़ों में:
- टॉप 50 रैंक वाले कैंडिडेट में से 47 ने आईआईटी बॉम्बे व 2 ने आईआईटी दिल्ली में प्रवेश.
- टॉप 100 रैंकर्स में 72 कैंडिडेट ने आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली ने 23 और केवल 2 ने मद्रास.
- टॉप 200 रैंकर्स में से 100 कैंडिडेट ने बॉम्बे, 50 ने दिल्ली, 30 ने मद्रास, 16 में कानपुर.
- टॉप 500 रैंक तक के कैंडिडेट में 179 कैंडिडेट ने बॉम्बे, 109 ने दिल्ली, 69 ने मद्रास, 42 ने कानपुर, 45 ने खड़गपुर, 33 ने रूड़की, 7 ने गुवाहाटी, 3 ने हैदराबाद.
- टॉप 1000 रैंकर्स में 246 ने बॉम्बे, 204 दिल्ली, 128 मद्रास, 117 कानपूर, 82 खड़गपुर, 69 गुवाहाटी, 55 रूड़की, 41 हैदराबाद, 23 ने बीएचयू, 5 इंदौर व 1 ने गांधीनगर.