बांका: बिहार के बांका के रजौन प्रखंड में जदयू बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठेठ अंदाज में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहता है कि हमने 5 लाख नौकरी दी है. वह 9 वीं पास है, उसको कुछ बुझाता नहीं है. इतना दिन माता-पिता का शासन था, तो काहें नहीं नौकरी दे दिया. अरे समझिए तो हमलोगों ने 17 महीने उसको नौकरी दी थी. संजय सिंह एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे.
जंगल राज को लेकर साधा निशाना: एमएलसी संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से कहा कि 17 महीने नौकरी देकर फिर हेलीकॉप्टर पर घूमने के लिए निकाल दिए. उन्होंने राजपूत समाज के साथ बैठक कर जंगल राज की याद दिलाया. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को आरक्षण मिला, तो राजद का सबसे ज्यादा छाती फटने लगा. उस समय यही जयप्रकाश नारायण यादव ने आरक्षण का विरोध किया था.
राजपूत समाज को दी सलाह: इस दौरान उन्होंने राजपूत समाज को गुटबाजी से दूर रहने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा राजपूत समाज के लिए किए गए कार्य एवं उपलब्धियां को गिनाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत समुदाय से मुझे विधान परिषद सदस्य बनाकर और पटना के महत्वपूर्ण स्थलों पर राजपूत के सिरमौर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करके राजपूत समाज का मान बढ़ाया है.
'पति-पत्नी के शासन में बिहार बेहाल': संजय सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में एक ओर जहां सड़क, बिजली, विधि-व्यवस्था का हाल खस्ता था, वह पूरी तरह दुरुस्त हो गया है. 2005 में पहली बार नीतीश कुमार ने बिहार का मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में शहर से प्रखंडों तक सड़कों का जाल बिछा दिया. आज गांव-गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है.
"अगर भारत विकसित नहीं बनेगा तो बिहार भी विकसित नहीं हो पाएगा. यह चुनाव विकास बनाम विनाश का है. 1990 और 2005 का दौर सभी को याद करने के लिए जंगल राज की याद दिलाई. जब हम लोगों को आरक्षण मिला तो राजद का सबसे ज्यादा छाती फटने लगा. उस समय यही जयप्रकाश नारायण यादव ने आरक्षण का विरोध किया था.तेजस्वी तो 9 वीं पास है, उसको हम लोगों ने 17 महीने नौकरी दी."- संजय सिंह, एमएलसी, जेडीयू
रजौन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे एमएलसी: बता दें कि एमएलसी संजय सिंह रविवार को रजौन प्रखंड के दौरे पर थे, जहां एनडीए प्रत्याशी के हक में राजपूत समाज को गोलबंद करने को लेकर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर सिंगरपुर गांव में राजपूत समाज के साथ बैठक करने के बाद प्रेस वार्ता किया. यहां राजपूत समाज द्वारा संजय सिंह का फूलमाला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक हैं, जदयू में नहीं होगा टूट'- एमएलसी संजय सिंह ने किया दावा