ETV Bharat / state

'पति-पत्नी राज में 113 चरवाहा विद्यालय, नीतीश राज में 596 में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान', JDU का तेजस्वी पर निशाना - JDU ATTACKS TEJASHWI YADAV - JDU ATTACKS TEJASHWI YADAV

JDU MLC Neeraj Kumar: लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जहां पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाने में लगे हैं, वहीं एनडीए के नेता लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र कर आरजेडी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चरवाहा विद्यालय को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा.

JDU ATTACKS TEJASHWI YADAV
JDU ATTACKS TEJASHWI YADAV
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 9:43 AM IST

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच बयानबाजी थम नहीं रही है. सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आप को विकास नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया था. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई खोला गया.

चरवाहा विद्यालय को लेकर आरजेडी को घेरा: नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी जनसभा में नौकरी और रोजगार सहित विकास को लेकर लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू और बीजेपी की तरफ से लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को लेकर निशाना साधा जा रहा है और तुलना की जा रही है. जेडीयू प्रवक्ता के पोस्ट में लालू-राबड़ी के राज में 113 चरवाहा विद्यालय और नीतीश कुमार के राज को स्वर्णकाल कहा गया है. इस पोस्ट में 15 मेडिकल कॉलेज, 39 इंजीनियरिंग कॉलेज, 197 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सहित एएनएम, आईटीआई के बारे में जिक्र किया गया है.

JDU MLC Neeraj Kumar
JDU MLC Neeraj Kumar

तेजस्वी पर नीरज कुमार का हमला: जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जिसका रोल मॉडल ही चरवाहा विद्यालय हो, उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है. जो युवा पीढ़ी को चरवाहा बना रहा हो, उनसे तो अपेक्षा यही है कि वह नेगेटिव सोच के साथ ही काम करेंगे.

"पति-पत्नी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई जो आपके दिमाग से ऊपर चला जाता होगा, आपके बारे में तथाकथित दावा किया जाता है कि आप आठवां-नौवां गलती से आपने पढ़ाई पूरी कर ली है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढे़ं:

'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat

'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

'मेरे लिए पूरा बिहार परिवार और उनके लिए..' परिवारवाद को लेकर लालू पर नीतीश का हमला - Khagaria lok sabha Seat

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच बयानबाजी थम नहीं रही है. सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आप को विकास नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया था. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई खोला गया.

चरवाहा विद्यालय को लेकर आरजेडी को घेरा: नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी जनसभा में नौकरी और रोजगार सहित विकास को लेकर लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू और बीजेपी की तरफ से लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को लेकर निशाना साधा जा रहा है और तुलना की जा रही है. जेडीयू प्रवक्ता के पोस्ट में लालू-राबड़ी के राज में 113 चरवाहा विद्यालय और नीतीश कुमार के राज को स्वर्णकाल कहा गया है. इस पोस्ट में 15 मेडिकल कॉलेज, 39 इंजीनियरिंग कॉलेज, 197 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सहित एएनएम, आईटीआई के बारे में जिक्र किया गया है.

JDU MLC Neeraj Kumar
JDU MLC Neeraj Kumar

तेजस्वी पर नीरज कुमार का हमला: जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जिसका रोल मॉडल ही चरवाहा विद्यालय हो, उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है. जो युवा पीढ़ी को चरवाहा बना रहा हो, उनसे तो अपेक्षा यही है कि वह नेगेटिव सोच के साथ ही काम करेंगे.

"पति-पत्नी के राज में 15 साल में 113 चरवाहा विद्यालय खोला गया. आप लोग युवाओं को चरवाहा बना रहे थे लेकिन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला आईटीआई जो आपके दिमाग से ऊपर चला जाता होगा, आपके बारे में तथाकथित दावा किया जाता है कि आप आठवां-नौवां गलती से आपने पढ़ाई पूरी कर ली है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढे़ं:

'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat

'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

'मेरे लिए पूरा बिहार परिवार और उनके लिए..' परिवारवाद को लेकर लालू पर नीतीश का हमला - Khagaria lok sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.