मोतिहारी: केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दिनों देशभर में सीएए लागू करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि जहां विपक्षी दलों की सरकार है, वहीं इसका विरोध हो रहा है. वहीं बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी इसकी मुखालफत कर रही है. विधान पार्षद खालिद अनवर ने इसे सूबे में लागू करने से साफ इंकार किया है.
'बिहार में लागू नहीं होगा सीएए और एनआरसी': एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के रहते हुए किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, इसके तहत नागरिकता छीनी नहीं जाएगी. जो राजनीतिक पार्टियां लोगों को आशंकित और चितिंत कर रहे हैं कि किसी की नागरिकता जा रही है, वे लोग जनता में अफवाह फैला रहे हैं. वैसे भी बिहार विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित है कि बिहार में सीएए और एनआरसी की जरुरत नहीं है.
"बिहार में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के 13 करोड़ लोग बिहारी हैं. मैं बिहार के सभी लोगों को यकीन दिलाता हूं कि राज्य में यह कानून लागू नहीं होगा."- खालिद अनवर, विधान पार्षद, जेडीयू
40 सीटों पर एनडीए की जीत तय: वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर खालिद अनवर ने कहा कि बिहार में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में पहलवान नीतीश कुमार हैं और उनके रहते बिहार में किसी की जरुरत नहीं है. नीतीश कुमार जिस पर हाथ रखेंगे, वह प्रत्याशी होगा. सभी सीट का बंटवारा हो चुका है. 16 सीट पर जेडीयू लड़ेगा. एक-दो दिन में इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'जो सीएए का विरोध कर रहे वे देश के हितैषी नहीं', विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती
'वोट की लालच में भारतवंशियों को भी भूल गए'- CAA का विरोध करने वालों पर गिरिराज सिंह का हमला
'CAA संविधान सम्मत नहीं, 2019 में ही किया था विरोध', पटना पहुंचते ही BJP पर बरसे मनोज झा