पटना: विधायक बीमा भारती जदयू से राजद में गई तो चर्चा होने लगी कि जदयू पार्टी के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भी नाराज हैं. इसको लेकर जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि लोग जो बोल रहे हैं, वह बकवास है.
'नहीं है कोई नाराजगी'- जदयू विधायक: जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. यह बात हम पहले भी बोले थे. बिहार में एनडीए को 40 में से 40 सीट पर जीत दिलानी है और इसको लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हम भी उस मिशन में शामिल हैं जिस मिशन में हमारे पार्टी और भाजपा के लोग लगे हुए हैं.
"मैं जदयू के साथ हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूं. जो एनडीए का मिशन है बिहार में 40 में से 40 सीट जीतने का निश्चित तौर पर उस मिशन के लिए हम भी काम कर रहे हैं."- डॉक्टर संजीव कुमार, जदयू विधायक
बीमा भारती के पाला बदलने पर जदयू विधायक की प्रतिक्रिया: जब उनसे सवाल किया गया कि बीमा भारती राष्ट्रीय जनता दल में चली गई उससे क्या फर्क पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि सब लोगों का अपना विचार होता है. बीमा भारती पांच बार विधायक रह चुकी हैं. वह राजद में गई हैं, कुछ सोचकर राजद में गई होंगी. इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर कही ये बात: वहीं जब यह पूछा गया कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी इस बार मैदान में उतर रही हैं तो उन्होंने कहा कि देखिए सभी आदमी को चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता होती है. सभी अपने-अपने तरह से चुनाव लड़ते हैं. इस पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है.
पढ़ें- JDU विधायक ने खगड़िया सीट पर ठोका दावा, कहा- 'जनता चाहेगी तो लड़ूंगा लोकसभा चुनाव'