ETV Bharat / state

जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय ने सिवान लोकसभा क्षेत्र के लिए ठोका ताल, चार लाख वोट से जीत की दी गारंटी - lok sabha election 2024

Bihar NDA seat sharing एनडीए में अभी सीट शेयरिंग का मामला अटका हुआ है, लेकिन नीतीश कुमार के कई विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं. इसी क्रम में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सिवान लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश कर दिया. जदयू विधायकों की खुलेआम दावेदारी से पार्टी नेतृत्व की चुनौती बढ़ गई है. पढ़ें विस्तार से.

जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय
जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 3:17 PM IST

जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सिवान लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में दमखम से खड़ा होने की बात कही है. उन्होंने चार लाख मतों से जीत हासिल करने की गारंटी दी है. इतना ही नहीं विधान सभा चुनाव में अपने भतीजा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय को उतराने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हो चुकी है, सिर्फ सर्टिफिकेट लेना बाकी है.

कार्यक्रम में मौजूद लोग.
कार्यक्रम में मौजूद लोग.

स्टेडियम का शिलान्यासः सोमवार को जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय 75 लाख 55 हजार 7 सौ की लागत से बनने वाले स्टेडियम को लेकर शिलान्यास किया. इसी मौके पर विधायक ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया. अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि यह पुराना स्टेडियम है. पूर्व में भी यहां पूर्व डीएम जी कृष्णनैया के नाम पर फुटबॉल टूर्नामेंट होते रहा है. ऐसे तो बहुत नेता यहां आए गए और बहुत लोगों ने वादा किया लेकिन हम लोग हमेशा अपने क्षेत्र के बारे में काम करते हैं.

"हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा और हमारे प्रयास से हमारे क्षेत्र में बहुत से काम हुए हैं. चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज की बात हो चाहे बांध की बात हो. हम 4 लाख वोट से सिवान लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं."- अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक

एनडीए की भी मुश्किल बढ़ाईः लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल काफी पहले से भागलपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. परबत्ता के विधायक डॉ संजीव खगड़िया लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव भी बांका से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जदयू एमएलसी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरजेडी छोड़ एनडीए में पाला बदलने वाली बाहुबली अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अब निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, राजद को लगा झटका

इसे भी पढ़ेंः BJP के ओमप्रकाश यादव के बगावती सुर, बोले- 'JDU के खाते में गई सीट तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव'

जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सिवान लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी मैदान में दमखम से खड़ा होने की बात कही है. उन्होंने चार लाख मतों से जीत हासिल करने की गारंटी दी है. इतना ही नहीं विधान सभा चुनाव में अपने भतीजा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय को उतराने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हो चुकी है, सिर्फ सर्टिफिकेट लेना बाकी है.

कार्यक्रम में मौजूद लोग.
कार्यक्रम में मौजूद लोग.

स्टेडियम का शिलान्यासः सोमवार को जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय 75 लाख 55 हजार 7 सौ की लागत से बनने वाले स्टेडियम को लेकर शिलान्यास किया. इसी मौके पर विधायक ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया. अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि यह पुराना स्टेडियम है. पूर्व में भी यहां पूर्व डीएम जी कृष्णनैया के नाम पर फुटबॉल टूर्नामेंट होते रहा है. ऐसे तो बहुत नेता यहां आए गए और बहुत लोगों ने वादा किया लेकिन हम लोग हमेशा अपने क्षेत्र के बारे में काम करते हैं.

"हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा और हमारे प्रयास से हमारे क्षेत्र में बहुत से काम हुए हैं. चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज की बात हो चाहे बांध की बात हो. हम 4 लाख वोट से सिवान लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं."- अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक

एनडीए की भी मुश्किल बढ़ाईः लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल काफी पहले से भागलपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. परबत्ता के विधायक डॉ संजीव खगड़िया लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव भी बांका से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जदयू एमएलसी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. आरजेडी छोड़ एनडीए में पाला बदलने वाली बाहुबली अनन्त सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अब निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, राजद को लगा झटका

इसे भी पढ़ेंः BJP के ओमप्रकाश यादव के बगावती सुर, बोले- 'JDU के खाते में गई सीट तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.