पटना: बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने शनिवार देर शाम पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली. देर रात वह 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और आरजेडी का दामन थाम लिया.
रुपौली से कई बार रही हैं एमएलए: बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. साल 2000 में वो पहली बार रुपौली से निर्दलीय चुनाव जीती थीं. 2005 में आरजेडी के टिकट पर भी विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीती और जेडीयू में शामिल हो गईं. तब से लगातार विधायक हैं. 2014 और 2019 में नीतीश कैबिनेट में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल दबंग छवि के हैं.
पूर्णिया से चुनाव लड़ने की चर्चा: बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि वह पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि उनके जेडीयू से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया पर पूर्णिया नहीं छोड़ने का ऐलान कर दिया.
जेडीयू से नाराज थीं बीमा भारती: पिछले कुछ दिनों से बीमा भारती अपनी पार्टी जेडीयू से नाराज चल रही थीं. सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद विश्वास मत हासिल करने के दिन उनकी भूमिका पार्टी के खिलाफ दिख रही थीं. विश्वास मत के वोटिंग से कुछ देर पहले वह विधानसभा पहुंची थीं. उसी शाम उन्होंने मीडिया में सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. उन्होंने बिहार पुलिस पर अपने पति को जबरन गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया था कि जब विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कितने सुरक्षित होंगे.
ये भी पढ़ें: