ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने अगिआंव सीट से पूर्व MLA प्रभुनाथ प्रसाद को बनाया प्रत्याशी, हत्या मामले में गई थी विधायकी - Agiaon assembly by election - AGIAON ASSEMBLY BY ELECTION

JDU Candidate Prabhunath Prasad: अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 1 जून को मतदान होगा, जिसके लिए जेडीयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीएम नीतीश कुमार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव
अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 9:02 AM IST

Updated : May 6, 2024, 9:18 AM IST

पटना: 13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें बिहार के भोजपुर की अगिआंव सीट भी शामिल है. अगिआंव सुरक्षित सीट पर सांतवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर जदयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

हत्या मामले में जा चुकी है विधायकी: बता दें कि अगिआंव विधानसभा में माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल को हत्या के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद वहां लोकसभा के साथ ही चुनाव कराया जा रहा है. वहीं इसका परिणाम भी 4 जून को आएगा.

माले से शिव प्रकाश रंजन हैं उम्मीदवार: बता दें कि महागठबंधन की ओर से पहले ही यह सीट माले कोटे में दे दी गई थी. इस बार माले ने शिव प्रकाश रंजन को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और शिव प्रकाश रंजन के बीच मुकाबला होगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद एक बार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच शक्ति प्रदर्शन भी होगा.

अगिआंव से शाहाबाद में वापसी की कोशिश: दरअसल 2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद में जदयू का सूपड़ा साफ हो गया था, सभी सीटों पर मिली हार के कारण जदयू विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. अब उपचुनाव से जदयू की शाहाबाद में इस सीट से वापसी करने की कोशिश होगी. इस सीट पर जीत हासिल करने को लेकर एनडीए गठबंधन और महागठबंधन ने पूरी जोर-आजमाइश कर दी है.

अगिआंव विधानसभा उपचुनाव का कारण: बता दें कि अगिआंव विधानसभा सीट सीपीआईएमएल के पूर्व विधायक मनोज मंजिल को किसान नेता जेपी सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. इसी नियम के तहत 16 फरवरी को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. जिसके बाद अब यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जानें वोटिंग की वजह और तारीख ?

पटना: 13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें बिहार के भोजपुर की अगिआंव सीट भी शामिल है. अगिआंव सुरक्षित सीट पर सांतवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर जदयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.

हत्या मामले में जा चुकी है विधायकी: बता दें कि अगिआंव विधानसभा में माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल को हत्या के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद वहां लोकसभा के साथ ही चुनाव कराया जा रहा है. वहीं इसका परिणाम भी 4 जून को आएगा.

माले से शिव प्रकाश रंजन हैं उम्मीदवार: बता दें कि महागठबंधन की ओर से पहले ही यह सीट माले कोटे में दे दी गई थी. इस बार माले ने शिव प्रकाश रंजन को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और शिव प्रकाश रंजन के बीच मुकाबला होगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद एक बार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच शक्ति प्रदर्शन भी होगा.

अगिआंव से शाहाबाद में वापसी की कोशिश: दरअसल 2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद में जदयू का सूपड़ा साफ हो गया था, सभी सीटों पर मिली हार के कारण जदयू विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. अब उपचुनाव से जदयू की शाहाबाद में इस सीट से वापसी करने की कोशिश होगी. इस सीट पर जीत हासिल करने को लेकर एनडीए गठबंधन और महागठबंधन ने पूरी जोर-आजमाइश कर दी है.

अगिआंव विधानसभा उपचुनाव का कारण: बता दें कि अगिआंव विधानसभा सीट सीपीआईएमएल के पूर्व विधायक मनोज मंजिल को किसान नेता जेपी सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. इसी नियम के तहत 16 फरवरी को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. जिसके बाद अब यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जानें वोटिंग की वजह और तारीख ?

Last Updated : May 6, 2024, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.