ETV Bharat / state

'प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी यादव' JDU ने नेता प्रतिपक्ष के क्रिकेट रिकॉर्ड पर उठाए सवाल

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव के क्रिकेट रिकॉर्ड पर तंज कसा और कहा कि वह प्लास्टर ब्लास्टर थे.

jdu on Tejashwi Yadav
जेडीयू नेता नीरज कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 16 hours ago

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको श्रेय लेने की बीमारी है. खेल के क्षेत्र में भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि क्रिकेट खेलने को लेकर उनके दावे में भी दम नहीं है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का अब तक खेले गए मैच से संबंधित एक पोस्ट भी जारी किया जिसमें लिखा है प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी यादव.

7 मैच में तेजस्वी ने केवल 37 रन बनाए: प्रेस कांफ्रेंस कर नीरज कुमार ने कहा कि खेल के मैदान में तेजस्वी यादव कभी सफल नहीं हो पाए और राजनीति में भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने पूरे क्रिकेट खेलने के क्रम में सिर्फ 37 रन ही बनाए थे. उनका दावा पूरी तरह से गलत है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी मास्टर ब्लास्टर नहीं, बल्कि प्लास्टर ब्लास्टर थे.

JDU ने नेता प्रतिपक्ष के क्रिकेट रिकॉर्ड पर उठाए सवाल (ETV Bharat)

"तेजस्वी यादव को श्रेय लेने की आदत है. राजगीर का खेल विश्वविद्यालय एनडीए के शासनकाल में बनाने का फैसला लिया गया है. एनडीए शासन के समय मानक के रूप में यह उपलब्धि हासिल हुई. हर व्यक्ति को अपने काम का श्रेय लेना चाहिए. तेजस्वी यादव के माता पिता के शासन में बिहार में नरसंहार, अपराध, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुर्गंध फैला हुआ था."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी': नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि लालू जी को लगा कि ऐसे राज्य में मेरा बेटा कैसे खेल पाएगा? यह सुरक्षित जगह नहीं है. ऐसे में उन्हें झारखंड भेजा गया. घोटालों को लेकर लालू के लिए झारखंड बड़ी उपजाऊ लैंड है. कई घोटाला यहां उन्होंने किया है.

'असत्य भी कहराता होगा': लालू ने तेजस्वी को झारखंड क्रिकेट खेलने भेज दिया. सात मैच खेलने वाले तेजस्वी खुद को महान खिलाड़ी कहते हैं. दावा करते हैं कि विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेले हैं, जय हो असत्य भी कहराता होगा. उनके साथी (विराट कोहली) कहां हैं और तेजस्वी खुद कहां है, यह जनता देख रही है.

ये भी पढ़ें

4 से 24 दिसंबर तक तेजस्वी की यात्रा, जानें हर डिटेल, JDU का तंज- उम्मीदवार खोजने निकल रहे

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको श्रेय लेने की बीमारी है. खेल के क्षेत्र में भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि क्रिकेट खेलने को लेकर उनके दावे में भी दम नहीं है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का अब तक खेले गए मैच से संबंधित एक पोस्ट भी जारी किया जिसमें लिखा है प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी यादव.

7 मैच में तेजस्वी ने केवल 37 रन बनाए: प्रेस कांफ्रेंस कर नीरज कुमार ने कहा कि खेल के मैदान में तेजस्वी यादव कभी सफल नहीं हो पाए और राजनीति में भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने पूरे क्रिकेट खेलने के क्रम में सिर्फ 37 रन ही बनाए थे. उनका दावा पूरी तरह से गलत है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी मास्टर ब्लास्टर नहीं, बल्कि प्लास्टर ब्लास्टर थे.

JDU ने नेता प्रतिपक्ष के क्रिकेट रिकॉर्ड पर उठाए सवाल (ETV Bharat)

"तेजस्वी यादव को श्रेय लेने की आदत है. राजगीर का खेल विश्वविद्यालय एनडीए के शासनकाल में बनाने का फैसला लिया गया है. एनडीए शासन के समय मानक के रूप में यह उपलब्धि हासिल हुई. हर व्यक्ति को अपने काम का श्रेय लेना चाहिए. तेजस्वी यादव के माता पिता के शासन में बिहार में नरसंहार, अपराध, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुर्गंध फैला हुआ था."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी': नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि लालू जी को लगा कि ऐसे राज्य में मेरा बेटा कैसे खेल पाएगा? यह सुरक्षित जगह नहीं है. ऐसे में उन्हें झारखंड भेजा गया. घोटालों को लेकर लालू के लिए झारखंड बड़ी उपजाऊ लैंड है. कई घोटाला यहां उन्होंने किया है.

'असत्य भी कहराता होगा': लालू ने तेजस्वी को झारखंड क्रिकेट खेलने भेज दिया. सात मैच खेलने वाले तेजस्वी खुद को महान खिलाड़ी कहते हैं. दावा करते हैं कि विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेले हैं, जय हो असत्य भी कहराता होगा. उनके साथी (विराट कोहली) कहां हैं और तेजस्वी खुद कहां है, यह जनता देख रही है.

ये भी पढ़ें

4 से 24 दिसंबर तक तेजस्वी की यात्रा, जानें हर डिटेल, JDU का तंज- उम्मीदवार खोजने निकल रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.