ETV Bharat / state

'लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा', नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा - ASHOK CHOUDHARY

अशोक चौधरी ने दावा किया है कि लालू यादव राजनीति में जितने सक्रिय होंगे, तेजस्वी यादव को उतना ही नुकसान होगा.

Ashok Choudhary
अशोक चौधरी का लालू-तेजस्वी पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब से 'माई बहिन मान योजना' के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, तब से उन पर सत्ता पक्ष का हमला तेज हो गया है. जेडीयू महासचिव और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले समय में वह चांद और तारे भी लाने का वादा कर सकते हैं, क्योंकि सरकार में तो आ नहीं सकते हैं.

माई बहिन मान योजना पर क्या बोले?: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित गांधी सभागार में आयोजित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनको (तेजस्वी) सरकार में तो आना नहीं है, इसलिए वह चांद-तारा लाने की भी घोषणा कर सकते हैं. इंतजार करिये अभी तो चुनाव में कई महीने बाकी हैं, वह बहुत सारे वादे करेंगे लेकिन जनता उन पर भरोसा नहीं करने वाली है.

मंत्री अशोक चौधरी (ETV Bharat)

तेजस्वी पर मंत्री का जोरदार हमला: अशोक चौधरी ने कहा ये लोग (आरजेडी) चरवाहा विद्यालय के विचारधारा वाले लोग हैं. ये लोग तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली करने वाले लोग हैं. इसलिए जनता को यह पता है कि इनके आने से राज्य का कितना भाग्योदय होगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है, इसलिए इन लुभावने वादों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

'लालू डुबाएंगे आरजेडी की नैया': वहीं, राजनीति में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सक्रियता बढ़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा.

Ashok Choudhary
'जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन' में मौजूद जेडीयू नेता (ETV Bharat)

"अभी इंतजार करिये ना, तेजस्वी जी चांद और तारा भी लाएंगे, क्योंकि सत्ता में तो इनको आना नहीं है. इसलिए ये हर चीज फ्री करने का वादा कर रहे हैं. जहां तक लालू यादव की सक्रियता का सवाल है तो लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा."- अशोक चौधरी, महासचिव, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

'बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपया प्रति महीना', तेजस्वी बोले- सरकार बनते ही शुरू करेंगे माई-बहिन मान योजना

'माई-बहिन मान योजना' पर ललन सिंह ने पूछा, 'कहां से लाएंगे पैसा... पिता के अपहरण उद्योग से'?

'डूबी हुई राजनीति चमकाने की कोशिश में तेजस्वी, उनका पूरा परिवार बेल पर' : मंगल पांडेय

माई बहिन मान योजना के जरिए 25 का जंग जीत पाएंगे तेजस्वी, बिहार में खूब हो रही सियासत

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब से 'माई बहिन मान योजना' के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, तब से उन पर सत्ता पक्ष का हमला तेज हो गया है. जेडीयू महासचिव और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले समय में वह चांद और तारे भी लाने का वादा कर सकते हैं, क्योंकि सरकार में तो आ नहीं सकते हैं.

माई बहिन मान योजना पर क्या बोले?: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित गांधी सभागार में आयोजित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनको (तेजस्वी) सरकार में तो आना नहीं है, इसलिए वह चांद-तारा लाने की भी घोषणा कर सकते हैं. इंतजार करिये अभी तो चुनाव में कई महीने बाकी हैं, वह बहुत सारे वादे करेंगे लेकिन जनता उन पर भरोसा नहीं करने वाली है.

मंत्री अशोक चौधरी (ETV Bharat)

तेजस्वी पर मंत्री का जोरदार हमला: अशोक चौधरी ने कहा ये लोग (आरजेडी) चरवाहा विद्यालय के विचारधारा वाले लोग हैं. ये लोग तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली करने वाले लोग हैं. इसलिए जनता को यह पता है कि इनके आने से राज्य का कितना भाग्योदय होगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है, इसलिए इन लुभावने वादों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

'लालू डुबाएंगे आरजेडी की नैया': वहीं, राजनीति में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सक्रियता बढ़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा.

Ashok Choudhary
'जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन' में मौजूद जेडीयू नेता (ETV Bharat)

"अभी इंतजार करिये ना, तेजस्वी जी चांद और तारा भी लाएंगे, क्योंकि सत्ता में तो इनको आना नहीं है. इसलिए ये हर चीज फ्री करने का वादा कर रहे हैं. जहां तक लालू यादव की सक्रियता का सवाल है तो लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा."- अशोक चौधरी, महासचिव, जनता दल यूनाइटेड

ये भी पढ़ें:

'बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपया प्रति महीना', तेजस्वी बोले- सरकार बनते ही शुरू करेंगे माई-बहिन मान योजना

'माई-बहिन मान योजना' पर ललन सिंह ने पूछा, 'कहां से लाएंगे पैसा... पिता के अपहरण उद्योग से'?

'डूबी हुई राजनीति चमकाने की कोशिश में तेजस्वी, उनका पूरा परिवार बेल पर' : मंगल पांडेय

माई बहिन मान योजना के जरिए 25 का जंग जीत पाएंगे तेजस्वी, बिहार में खूब हो रही सियासत

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.