पटना: बिहार मे लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है. वहीं तेजस्वी यादव पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच मंगलवार को जदयू ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा में जाने से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रोक रहे हैं.
जेडीयू का आरजेडी पर हमला: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत टिप्पणी से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर वे इसपर अमल नहीं करते है तो बातें दूर तक जाएंगी. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रात में सिंबल बांटते हैं तो उनको क्या आप लोगों ने राजनीतिक रूप से नजर बंद कर दिया है. हमारी कामना है कि लालू यादव तमाम जंजीर को तोड़कर परिवार के लोग कितना भी बंदिश लगा दें जनता के अदालत में जाएंगे.
"तेजस्वी यादव ने लालू यादव को जानबूझकर सभा में जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि सभा में जाने से लालू यादव को देखते ही राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है. लालू प्रसाद यादव अभी तक चुनावी सभा में भाग नहीं ले रहे हैं. पूरी तरह से कमान इस बार तेजस्वी यादव ने ही संभाल रखी है. क्या लालू प्रसाद को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर दिया है."-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
क्या है मामला: दरअलस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है. आप विगत दस वर्षों से देश के पीएम हैं. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं और इसको लेकर ही सियासत शुरू है.
ये भी पढ़ें