ETV Bharat / state

सांसद खीरू महतो की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप, जेडीयू ने कहा- झारखंड सरकार उच्च सदन सदस्य की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

Rajya Sabha MP Khiru Mahato security. झारखंड जदयू ने सांसद खीरू महतो की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर झारखंड सरकार पर सवाल उठाया है. आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार उच्च सदन सदस्य की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.

MP Khiru Mahato security
MP Khiru Mahato security
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 1:54 PM IST

खीरू महतो की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

रांची: झारखंड में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं. इस बार झारखंड जदयू के नेताओं ने अपने राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. झारखंड जेडीयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि राज्यसभा सांसद खीरू महतो को अन्य राज्यसभा सांसदों की तुलना में काफी कम सुरक्षा दी गई है.

उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार अवगत कराने के बावजूद राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जहां अन्य राज्यसभा सांसदों को आठ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं जेडीयू सांसद खीरू महतो को सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी दिया गया है.

गैंगस्टर ने दी है सांसद को धमकी

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री दोनों को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सुरक्षा समिति की हालिया बैठक में सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गयी. उन्होंने कहा कि हाल ही में सांसद खीरू महतो को हजारीबाग के गैंगस्टर ने धमकी दी है, फिर भी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि खीरू महतो बिहार से सांसद हैं, इसलिए बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी. प्रशासन का यह तर्क निराधार है. खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक हैं, उनकी राजनीतिक गतिविधियां झारखंड के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य होने के नाते वह झारखंड के कई सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हैं. ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवार झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन होगी.

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक पर उठाए सवाल

जदयू प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने राज्य सुरक्षा समिति की बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैठक में पैरवी के आधार पर आम लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. जिन लोगों को सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है, उन्हें भी एक से दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराये जा रहे हैं. वहीं उच्च सदन के सदस्य को सिर्फ एक पुलिसकर्मी दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सांसद खीरू महतो की सुरक्षा में जिस तरह से जिला प्रशासन और राज्य सरकार लापरवाही बरत रही है, वह शर्मनाक है. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सुरक्षा समिति से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सांसद खीरू महतो की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि आने वाले चुनाव में सांसद खीरू महतो अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं जान सकें.

यह भी पढ़ें: सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने थामा जदयू का दामन, राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने शॉल भेंट कर किया स्वागत

यह भी पढ़ें: झारखंड जेडीयू प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा, झारखंड में कुछ सीटों पर दावेदारी कर सकता है जेडीयू

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पूर्व पिछड़ों को एकजुट करने की कोशिश, पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

खीरू महतो की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

रांची: झारखंड में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं. इस बार झारखंड जदयू के नेताओं ने अपने राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. झारखंड जेडीयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि राज्यसभा सांसद खीरू महतो को अन्य राज्यसभा सांसदों की तुलना में काफी कम सुरक्षा दी गई है.

उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार अवगत कराने के बावजूद राज्यसभा सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है. उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जहां अन्य राज्यसभा सांसदों को आठ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं जेडीयू सांसद खीरू महतो को सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी दिया गया है.

गैंगस्टर ने दी है सांसद को धमकी

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री दोनों को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सुरक्षा समिति की हालिया बैठक में सांसद खीरू महतो की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गयी. उन्होंने कहा कि हाल ही में सांसद खीरू महतो को हजारीबाग के गैंगस्टर ने धमकी दी है, फिर भी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि खीरू महतो बिहार से सांसद हैं, इसलिए बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी. प्रशासन का यह तर्क निराधार है. खीरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक हैं, उनकी राजनीतिक गतिविधियां झारखंड के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य होने के नाते वह झारखंड के कई सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हैं. ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवार झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन होगी.

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक पर उठाए सवाल

जदयू प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने राज्य सुरक्षा समिति की बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैठक में पैरवी के आधार पर आम लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. जिन लोगों को सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है, उन्हें भी एक से दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराये जा रहे हैं. वहीं उच्च सदन के सदस्य को सिर्फ एक पुलिसकर्मी दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सांसद खीरू महतो की सुरक्षा में जिस तरह से जिला प्रशासन और राज्य सरकार लापरवाही बरत रही है, वह शर्मनाक है. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सुरक्षा समिति से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सांसद खीरू महतो की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि आने वाले चुनाव में सांसद खीरू महतो अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं जान सकें.

यह भी पढ़ें: सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने थामा जदयू का दामन, राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने शॉल भेंट कर किया स्वागत

यह भी पढ़ें: झारखंड जेडीयू प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा, झारखंड में कुछ सीटों पर दावेदारी कर सकता है जेडीयू

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पूर्व पिछड़ों को एकजुट करने की कोशिश, पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.